किस कारण से पार्थ समथान ने एकता कपूर के ...

A

| Updated on April 23, 2019 | Entertainment

किस कारण से पार्थ समथान ने एकता कपूर के शो को कुछ दिनों के लिए अलविदा कह दिया था?

1 Answers
1,598 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on April 23, 2019

एकता कपूर के पॉपुलर शो कसौटी ज़िंदगी की शो में मुख्य किरदार निभाने वाले पार्थ समथान ने कुछ दिनों के लिए कसौटी ज़िंदगी की शो से दूरी बना ली थी | ऐसे में कई लोगों का कहना था की पार्थ समथान अब इस शो में आगे नहीं दिखेंगे लेकिन आपको बता दूँ इस बात के पीछे का सच कुछ और ही था |

Article image (courtesy-News Track English)

छोटे परदे के एक्टर पार्थ समथान के फैंस के लिए बुरी खबर थी सच यह था की पार्थ के पिता का शुक्रवार को निधन हो गया है और बीती रात ही पार्थ के पिता की हालत गंभीर थी जिसके बाद उन्हें आनन फानन में पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कहा जा रहा है शूटिंग के दौरान ही पार्थ को पिता की खराब तबीयत की जानकारी मिली थी। जैसे ही पार्थ पिता के पास पहुंचे कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया। इसी कारण उन्होनें एकता कपूर के शो से कुछ दूरी बना ली और और वह शूटिंग के लिए नहीं गए |


Article image (courtesy-India Today)

ऐसा बताया जा रहा था पार्थ अपने पिता के बहुत करीब थे और वह एक साधारण से परिवार के रहने वाले थे और कुछ ही दिन पहले उन्होनें अपने पिता को एक घर खरीद कर तौहफे में दिया था |

0 Comments