पात्रों के आधार पर :
यदि पात्रों के आधार पर How I Met Your Mother और FRIENDS की तुलना करें तो दोनों ही shows में कहानी छह लोगो के इर्द गिर्द घूमती है जहां एक तरफ FRIENDS में सभी पात्रों को एक समान दिखाया गया है वहीं दूसरी और How I Met Your Mother में पूरी कहानी का मुख्य पात्र केवल Ted दिखाया गया है व अन्य पात्र देखे जायें तो साइड रोल प्रतीत होते हैं यहाँ तक की आखिरी एपिसोड में तो Barney ,Lily , Marshall को तो ठीक तरह दिखाया तक नहीं गया |
मनोरंजन के आधार पर :
यदि मनोरंजन के आधार पर तुलना की जाये तो इस बात को झुक्लाना कठिन है की friends मनोरंजन के आधार पर हमेशा नम्बर वन रहा है | ऐसा कोई एपिसोड नहीं friends का जो आपको गुदगुदाने व हंसाने में असफल रहा हो | वहीं दूसरी और How I Met Your Mother में ऐसे कितने ही एपिसोड्स है जहा हंसी आना तो दूर उन्हें देखकर नींद आने लगती है |
आदर्श व्यक्तित्व को उजागर करना :
आदर्श व्यक्तित्व को उजागर करने की या दिखाने की बात करें तो इसमें कोई दोहराय नहीं की दोनों ही shows में ऐसे कई पात्र हैं जिन्हे समाज को एक सीख देने के उद्देश्य से दिखाया गया | Monica और Chandler का दो बच्चो को गोद लेना ,Rachel का कुछ न होते हुए भी बहुत कुछ बन जाना , Marshall का अपने सपने को पूरा करना व Robin का सबकुछ छोड़कर भी अपने आदर्शो पर डटे रहना समाज में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करता है परन्तु यदि सभी एपिसोड्स को देखें और समझे तो ज़िन्दगी की जितनी सही और महत्वपूर्ण सीख हमे FRIENDS से मिलती है उतनी How I Met Your Mother से नहीं मिलती |
दोस्ती का सही मतलब :
दोस्ती का जो मतलब FRIENDS ने हमे सिखाया है वो कोई और नहीं सिखा सकता | जितनी ख़ूबसूरती और सरलता से , ज़िन्दगी की परेशानियों में भी अपने दोस्तों को छोड़ा नहीं जा , हमे FRIENDS सिखाता है | How I Met Your Mother में robin का सालों तक अपने दोस्तों से दूर रहना एक दोस्ती की मिसाल तो नहीं है न ?
वास्तविकता केआधार पर :
जहां एक तरफ friends की कहानी हर तरफ से वास्तविक व original प्रतीत होती है वहीं दूसरी और How I Met Your Mother में ऐसे बहुत से मौके आते है जहां न तो कहानी में कोई वास्तविकता नज़र आती है और न ही origanality .
Robin Ted की प्रेम कहानी देखें तो कुछ कुछ Rachel और Ross जैसी लगती है वहीं Ted का Robin के लिए Victoria को छोड़ देना Ross का rachel के लिए Emily को छोड़ने जैसा नहीं लगता ? जी हाँ लगता है |
तो आप ये तो समझ ही गए होंगे की मैं FRIENDS की बहुत बड़ी फैन हु साथ ही यह भी की हर आधार पर FRIENDS ,How I Met Your Mother से बेहतर है |