अपार तनाव और विद्रोह के बावजूद हम पद्मावत फिल्म की सफलता तो देख ही चुकें हैं, लेकिन इसके अलावा और भी कई ऐसी फिल्में है जिनके ट्रेलर हमें ये साफ़ दर्शा रहे हैं कि इनके आगे बॉक्स ऑफिस पर किसी और का टिक पाना ज़रा मुश्किल होगा |
पद्मावत के बार “पैडमैन” देखने के लिए लोग बेताब हैं | इसके बाद इसी साल कई अच्छी फिल्में रिलीज़ होंगी जैसे कि सलमान खान की ‘रेस 3’, शाहरुख़ खान की ‘जीरो’, आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान’ | इसके अतिरिक्त और भी दो बहुचर्चित फिल्में हैं जिनका इंतज़ार लोग बेसब्री से कर रहे हैं – अक्षय कुमार और रजनीकांत जी की ‘2.0’ और संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ |