गणेश जी का नाम ही हर काम में मंगल करने वाला है | जब भी कोई शुभ काम किया जाता है, उससे पहले गणेश जी का आवाहन करना होता है | किसी भी पूजा में सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा की जाए, इसका वरदान भगवान शिव ने अपने पुत्र गणेश को दिया था |




गणेश जी का नाम ही हर काम में मंगल करने वाला है | जब भी कोई शुभ काम किया जाता है, उससे पहले गणेश जी का आवाहन करना होता है | किसी भी पूजा में सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा की जाए, इसका वरदान भगवान शिव ने अपने पुत्र गणेश को दिया था |




यह हम सब को तो पता ही है कि कुछ भी शुभ कार्य करने से पहले श्री गणेश जी का नाम लिया जाता है उनकी पूजा की जाती है मंगल आरती उतारी जाती है यह वरदान उनके पिता शिव जी ने ही दिया था । और कहां जाता है कि घर के सब से बाहर की दीवार में श्री गणेश जी की मूर्ति को स्थापना करना चाहिए जिससे हमारे घर में सुख शांति की समृद्धि बनी रहे। विघ्नहर्ता भगवान गणेश को सुख समृद्धि और वैभव का प्रतीक माना जाता है घर में भगवान गणेश की मूर्ति रखने से किसी प्रकार का कलेश पैदा नहीं होता है। और हमेशा घर में गणेश जी की स्थापना के लिए उत्तर-पूर्वी कोने में स्थापित करना चाहिए सबसे शुभ होता है घर में क्रिस्टल के गणेश जी रखने से सारे वास्तु दोष कट जाते हैं आप घर में क्रिस्टल के छोटे गणेश जी रख सकते हैं वही हल्दी से बने गणेश जी आपके भाग्य को चमकाते हैं.।