मिथुन 2020 वार्षिक राशिफल? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Amayra Badoni

Student (Delhi University) | Posted on | Astrology


मिथुन 2020 वार्षिक राशिफल?


0
0




Blogger | Posted on


साल 2020 मिथुन राशि के लिए काफी संतुलित रहेगा । 2020 में मिथुन राशि के लिए किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं होगी । बेशक कुछ मामूली की परेशानी हो सकती है, परन्तु कोई बड़ी समस्या का सामना नहीं करना होगा ।


Letsdiskuss


ग्रहों का दिशा :-

बृहस्पति मकर राशि में अधिक समय तक मौजूद रहेगा जिसके कारण मिथुन व्यक्तियों को थोड़ा अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
23 मार्च 2020 से, शनि 9 वें घर से दूसरे घर में प्रवेश करेगा और यह मिथुन राशि वालों के लिए एक अच्छा और सही संकेत है। इस वर्ष मिथुन राशि वालों के मन में शांति बनी रहेगी और वह अपने किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए सक्षम होंगे । थोड़ा स्वास्थ में बदलाव होगा परन्तु यह ज्यादा परेशानी का विषय नहीं होगा । शुक्र 8 अगस्त 2020 को मकर राशि में प्रवेश करेगा जो कि मिथुन व्यक्तियों के लिए अच्छा आर्थिक समय आने का संकेत है ।

स्वास्थ्य:-

2020 में मिथुन राशि वालों के लिए स्वास्थ्य से जुड़ा समय ज्यादा परेशानी वाला नहीं होगा । किसी भी मामले में आपको अधिक घबराना नहीं चाहिए। परन्तु अपनी पुरानी बीमारी को लेकर आपको सतर्क रहना चाहिए जिसके लिए यह जरुरी है कि आप परहेज करें और अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान दें । साल 2020 में स्वास्थ को लेकर आप जरूर सतर्क रहें परन्तु उतना ही सतर्क आप अपने मानसिक स्वास्थ को लेकर भी रहें । इस वर्ष आपके दिमाग पर मानसिक रूप से कुछ अड़चने आने की सम्भावना है , इसलिए इस बात का विशेष ध्यान दें कि आप अपने दिमाग में किसी भी बात को हावी न होने दें और अपने मन को शांत रखने की कोशिश करें ।

आर्थिक स्थिति :-

साल 2020 में मिथुन राशि को आर्थिक रूप से बहुत ऊंचाइयां मिलने के योग हैं। आने वाले इस वर्ष में मिथुन राशि वालों की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी होगी और आपको धन सम्बन्धी किसी भी बात के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है । परन्तु इस बात का यह मतलब नहीं कि आप बेफिज़ूल खर्च करते रहें । अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं तो साल 2020 का समय काफी सही है ।

करियर क्षेत्र में :-

2020 मिथुन राशि के लिए करियर में अच्छा समय लेकर आएगा। पिछले साल में कुछ समय बेशक मिथुन राशि वालों ने घर में रख कर बिताया हो परन्तु इस साल वो बड़े पैमाने पर अपना काम शुरू करेंगे। जिसके लिए उन्हें अपने घर से बाहर आना-जाना होगा । यह कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को लाने के लिए निश्चित है, जो उन्हें पहले से ही भारी लग सकती हैं, लेकिन वे जल्दी से साल के अंत तक उनके साथ बस जाएंगे।

रिश्ते :-

साल 2020 मिथुन राशि वालों के लिए रिश्तों को लेकर अच्छा समय साबित होगा । प्रेम और विवाह संबंधों में इस साल किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। साल 2020 में मिथुन राशि वालों के साथ उनका प्यार और उनका जीवन साथी मौजूद होगा । वे अपने जीवन साथी के साथ का काफी आनंद लेंगे। आने वाला साल 2020 शादी करके अपने दीर्घकालिक संबंध बनाने का एक अच्छा और सही समय है। अगर आप किसी से prem करते हैं तो आपकी प्यार से भरी ज़िंदगी पहले से ज्यादा अच्छी और आरामदायक हो जाएगी और आपका पार्टनर आपके प्रति एक समझ और केयरिंग नेचर दिखाएगा। कुलमिलाकर साल 2020 मिथुन राशि वालों के लिए सभी रिश्तों में सुधार लाने में सहायक है ।

निष्कर्ष :-

मिथुन राशि वाले व्यक्तियों के लिए, आने वाल 2020 सही होगा इस समय के लिए किसी प्रकार की कोई चेतावनी या संकेत नहीं हैं। मिथुन राशि एक लिए यह एक अच्छा समय है । जिसके मिथुन राशि वालों को भरपूर आनंद लेना चाहिए ।



0
0