घर में आम पापड़ आसानी से कैसे बना सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | Posted on | Food-Cooking


घर में आम पापड़ आसानी से कैसे बना सकते हैं ?


2
0




Occupation | Posted on


आम पापड़ घर का बना बचपन सब लोग खाये होंगे, लेकिन अब के समय लोग घर मे आम पापड़ नहीं बनाते सीधे मर्केट से आम पापड़ ले आ कर खाते है, क्योंकि वह सोचते है कि घर मे आम पापड़ बनाने मे ज्यादा समय लगेगा लेकिन आज हम यहाँ पर घर मे 10-15मिनट के अंदर आम पापड़ बनाने की सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है।

आम पापड़ बनाने के समाग्री :-

पके हुए आम 1किलो

नमक 1/2चम्मच

चीनी 1-2कप

घी

आम पापड़ बनाने की विधि :-

सबसे पहले पके हुए आम को धो कर उनका रस किसी बर्तन मे निकाल ले,और आम के पल्प मे नमक हल्का, चीनी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले। आम का पल्प मोटा है तो आप अपने हिसाब से पतला कर सकते है, और किसी बड़ी सी थाली मे चिकनाई के लिए घी लगा दे, और उसमे आम के पल्प को डालकर पतला करके फैला दे उसके बाद थाली को धूप मे रख दे आम पल्प ज़ब सुख जाये तो चाकू की मदद से पलटा ले, इस तरह से आम पापड़ बन कर तैयार हो जाता है।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


आम पापड़ को घर में बनाना बहुत ही आसान होता है और यह खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट होता है तो चलिए आ जाना उसको घर पर आसानी से आम पापड़ बनाने की विधि बताते हैं।

आवश्यक सामग्री:-

आम का गूदा

चीनी

एक चुटकी नमक

आम पापड़ बनाने की विधि :-

आम का पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले आम का गूदा और चीनी, नमक को डालकर ब्लेंडर में पीस लेना है इसके बाद एक प्लास्टिक की सीट लेना है और इसमें पल्प को फैला देना है अब चटाई पर सीट को रखकर इसे धूप में सुखा ना है जब यह एक तरफ सूख जाए तो इसे दूसरी तरफ पलटा देना है और सुखवा लेना है और आपका आम पापड़ तैयार।Letsdiskuss


1
0

head cook ( seven seas ) | Posted on


आम पापड़ बहुत से लोग पसंद करते हैं | आम पापड़ घर में आसानी से कैसे बना सकते हैं, हम आपको बताते हैं | आम पापड़ बनाना जितना आसान है, उतना ही खाने में यह स्वादिष्ट है |


सामग्री :-
पके हुए आम – 01 किलो
शक्कर – 1/4 कप
काली मिर्च – 5-6 (अपने स्वाद के अनुसार भी ले सकते हैं )
छोटी इलाइची – 04
काला नमक – 1/2 छोटा चम्मच
घी – 1/2 छोटा चम्मच

Letsdiskuss
विधि :-

- आम पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले आप आम को धो कर छील लें, और उसको काट कर एक बर्तन में रख लें |

- अब आप काली मिर्च और इलायची को अलग-अलग बारीक पीस लें। अब आप मिक्सी में छीले हुए आम और शक्कर को बारीक़डालकर पीस लें |

- अब एक पैन में पीसा हुआ आम का घोल डालें और गैस पर धीमी आंच मेंरखें | हल्का-हल्का हिलाते रहें और साथ ही काली मिर्च और इलाइची का पिसा हुआ पाउडर उसमें डाल दें |

- आम का रस पूरी तरह गाढ़ा होने तक पकाएं | अब एक थाली लें जिसके चरों तरफ घी लगाएं और उसके बाद आम का गाढ़ा रास थाली में डालकर बराबर फैला लें |

- अब आप इसको धुप में सुखाने रखे दें | वैसे तो यह एक दिन में सुख जाता हैं, परन्तु आपको लगता है, कि यह नहीं सूखा तो आप इसको अगले दिन फिर धुप में रख सकते हैं |

- अच्छी तरह सूखने पर आप इसको अपने पसंद के आकार में काट लें |

लीजिये आम पापड़ तैयार है |


1
0