हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता ने भारतीय...

S

| Updated on December 26, 2017 | Entertainment

हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता ने भारतीय शहीदों के लिए नई मुहिंम छेड़ी है?

1 Answers
717 views
R

@rohanchauhan5111 | Posted on December 26, 2017

बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मो में समाज और देश दोनों के प्रति लोगो को जागरूक करने की ज़िम्मेदारी से ले रखी है इस के साथ-साथ वे अपनी निजी ज़िंदगी में समाज सेवा करते ही रहते है|हाल ही में अक्षय कुमार ने देश के शहीदों के घरवालो को .५० करोड़ रूपये दिया है तथा इसे भारत की वीर फंड का नाम दिया है| इस फंड की शरुआत के कुछ ही मिनटो के अंदर इस कंपनी के सीईओ और कॉरपोरेट्स में लगभग .५० करोड़ रुपए इकट्ठे हो गए है| इस भारत के वीर फंड में जमा हुई रकम को अक्षय कुमार देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिवार वालों को देंगे|
0 Comments