11 फरवरी को दिल्ली विधानसभी चुनाव के परिणामों की घोषणा की गयी। जिसमें से दिल्ली की 70 सीटों में से 63 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपना दबदबा कायम करते हुए दोबारा जीत दर्ज़ की और दिल्ली में अपनी सरकार बनाई। इस जीत से दिल्ली की जानता ने अपने मन की बात तो कह दी और बता दिया की अब कांग्रेस और बीजेपी उनकी पहली पसंद नहीं है । मगर कही न कही सोचने वाली बात यह है की अभी भी आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था अभी भी 8 सीटों पर बीजेपी ने अपना हाथ जमाया हुआ है जिससे यह बात भी मन में आती है कही न कही दिल्ली की जनता अभी भी असमंजस में थी की किस सीट से किसे जिताया जाया।साल 2020 में दिल्ली विधानसभी चुनाव किसी काटें की टक्कर से कम नहीं था।
अब देखना बेहद रोचक होगा की आने वाले इन 5 सालों में भी केजरीवाल दिल्ली को जनता को अपने मेनिफेस्टो में किये गए वादों का तोहफा देते रहेंगे या फिर इस बार दिल्ली की सियासत में नया रंग देखने को मिलेगा।या एक बार फिर दिल्ली को मात्र केजरीवाल की सरकार में मुफ्त का खाने खिलाने की आदत रहेगी यही ताने साल सोशल मीडिया पर दिखाई देंगे।