हा मैं ज़ब 9क्लास मे थी तब मुझे एक लडके से एक तरफ़ा बेइंतहा एक तरफा प्यार करती थी, क्योंकि मैंने कभी अपने मन की बात बोली नहीं पायी कि मै उससे बेहद प्यार करती हु। लेकिन एक समय ऐसा आया कि ज़ब मैंने अपने प्यार का इजहार किया तब बेहद देर हो चुकी थी क्योंकि वह किसी और लड़की का प्यार हो चूका था। और उसने कभी मेरी ओर ध्यान नहीं दिया क्योंकि वह लड़का थोड़ा सा सैतान भी था और हमेशा अपने दोस्तों के साथ मज़ाक मस्ती और मूवी देखने मे व्यस्त रहता था। इस कारण से वह ध्यान नहीं दे पता था और उसकी एक गर्लफ्रेंड भी थी उसी के चक्कर मे उसके साथ टाइम बिताना मे व्यस्त रहता है। उसको खुश देख कर मेरा
एक तरफ़ा मोहब्बत और अधिक बढ़ने लगती थी।
क्या आपने कभी किसी से बेइंतहा एक तरफा प्यार किया है?
@setukushwaha4049 | Posted on August 26, 2021
@arjunkumar7099 | Posted on August 27, 2021
हां मैंने किया है, और मैं भी करता हूं बेइंतहा एक तरफा मोहब्बत। मैं जब अपने स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ता था तब मुझे एक लड़की से बेइंतहा एक तरफा मोहब्बत हो गई थी। उसने मुझे पहली बार कक्षा 12 में हाई बोला, इतने में ही मुझे उससे एक तरफा मोहब्बत हो गई। मैंने मेरी मोहब्बत का इजहार भी किया परंतु उसने मुझे ना कर दिया। लेकिन मुझे मोहब्बत आज भी है , और आगे भी रहेंगी। एक तरफा मोहब्बत होती ही ऐसी है बेवजह होती है पर इसकी अहमियत बहुत होती है।
एक तरफा प्यार कभी भी किसी भी परिस्थिति में हो सकता है यह किसी को भी हो सकता है चाहे लड़का हो या लड़की। एकतरफा प्यार उसे कहते हैं जिसमें केवल एक तरफ से प्यार होता है। क्या आपने कभी किसी इंसान से बेइंतहा एकतरफा प्यार किया है। और यदि किया है तो आज आप यहां पर मुझे बताइए। दोस्तों जब मैं कक्षा 12 में थी तो मुझे एक लड़के से बेइंतहा मोहब्बत हो गई थी और यह बात उस लड़के को बिल्कुल भी नहीं पता था कि मैं उस से मोहब्बत करती हूं इसलिए वह लड़का किसी और से यानी कि दूसरी लड़की से प्यार करता था और जब मुझे पता चला कि वह मुझसे प्यार नहीं करता है वह किसी और से प्यार करता है तो मैं अंदर ही अंदर टूट गई थी।
@meenakushwaha8364 | Posted on July 4, 2023
जी हाँ मैंने एक लडके बेइंतहा एक तरफा प्यार किया है, मै उसे स्कूल के समय से प्यार की हूँ लेकिन मैंने अपने प्यार का इजहार नहीं किया क्योंकि वो किसी और लड़की से प्यार करता था। और फिर ज़ब कॉलेज मे पहुंची और उसे अपने दिल की बात बताने वाली थी लेकिन बहुत देर हो गयी थी क्योंकि उसके घरवालों ने उसकी शादी कही और फिक्स कर दी थी, इसलिए मेरा प्यार उसके लिए एक तरफा ही रह गया और उसकी शादी हो गयी लेकिन मै आज भी उससे एक तरफा बेइंतहा प्यार करती हूँ।
@vandnadahiya7717 | Posted on July 5, 2023
दोस्तों प्यार तो सभी करते हैं लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको एक तरफा प्यार के बारे में बताएंगे एक तरफा प्यार एक ही तरफ से होता है फिर चाहे लड़का करता हो या फिर लड़की, एक तरफा प्यार का दर्द गाना बहुत ही मुश्किल होता है हम उसकी परवाह है तो करते हैं लेकिन उसको बता नहीं सकते। लेकिन एक तरफा प्यार भी इंसान को इस मुकाम तक पहुंचा सकता है जहां वह सोच भी नहीं सकते हैं।
