क्या आप बिना बुलाए किसी की शादी में खाना खाने गए हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | food-cooking


क्या आप बिना बुलाए किसी की शादी में खाना खाने गए हैं?


26
0





मेरे ख्याल से किसी की शादी मे बिना बुलाये जाना गलत बात होती है। क्योंकि शादी मे जीतने लोगो को बुलाया जाता है, उतने लोगो के लिए ही खाना बनाया जाता है यदि आप किसी की शादी मे बिना बुलाए चले जाते है, तो आप जरा सोचिये वहां पर इतनी भीड़ रहती है आप कही से भी खाना खाने के लिए 2-3दोस्तों लेके जाकर शादी पार्टी मे खाना खाने चले जाते है,लेकिन अपने यह नहीं सोचा है कि आप बिना बुलाए खाना खाने गए शादी मे और वही खाना बारात वालो के यहाँ से 3-4लोगो के लिए खाना कम जाएगा तो सामने वाले कितनी बेज़्ज़ती होंगी इसलिए हमें कभी बिना बुलाए शादी मे खाना खाने के लिए नहीं जाना चाहिए।

यह भी पढ़े - चुकंदर का पराठा कैसे बनाया जाता है?

Letsdiskuss


13
0

| Posted on


आइए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि बिना बुलाए किसी के शादी में खाना खाने गए हैं या नहीं.। मैं अपनी बात बताती हूं मैं बिना बुलाए किसी की शादी में खाना खाने नहीं जाती और किसी और को भी नहीं जाना चाहिए क्योंकि अगर आप बिना बुलाए गए किसी लड़की की शादी में और उस लड़की के पिता ने आपको देख लिया और पूछ लिया कि हमने आपके यहां निमंत्रण नहीं दिया था तो फिर आप क्या जवाब देंगे सभी मेहमानों के सामने आपकी बेज्जती हो जाएगी लोग आपस में बातें करने लगते हैं कि बिना बुलाए कैसे आ जाते हैं इसीलिए हमें बिना बुलाए किसी की शादी में खाना खाने नहीं जाना चाहिए।Letsdiskuss


13
0