Others

क्या किसी मुस्लिम बहुल इलाके में भी "पाक...

H

| Updated on June 22, 2019 | others

क्या किसी मुस्लिम बहुल इलाके में भी "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगते हुए देखे गए हैं?

1 Answers
484 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on June 22, 2019

अपने अस्तित्व में आने के साथ पाकिस्तान ने अपने आप को एक मुस्लिम देश घोषित कर दिया था। मुस्लिम देशो में भी वो इस्लाम के नाम पर हमेशा अग्रेसर रहा है और यही बात है की मुस्लिम समुदाय को पाकिस्तान में अपना मसीहा दीखता है। भारत के कई सारे शहरो में काफी इलाके ऐसे है जहां मुस्लिम समुदाय के लोग बहुमत में है और इन में से कुछ लोगो को पाकिस्तान से भी बड़ा प्यार है। काफी बार ऐसी वारदाते सामने आई है जब पाकिस्तान की टीम जीती हो और ऐसे इलाको में पटाखे फूटे हो।

Article image सौजन्य: नवभारत

पाकिस्तान ने कई ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है जो की भारत के लिए नुक्सानदेह साबित हुई हो और लोगो का गुस्सा इस देश पर फुट पड़ा हो। हालांकि अभी तक मैंने कभी यह नहीं सूना की किसी भी इलाके में, की जहां मुस्लिम बहुमत में हो, "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगे हो।

हाँ, कई बार हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारो की चर्चा जरूर सामने आई है और यह भी सुना है की कुछ जगह पाकिस्तान के फ्लेग को लहराया गया हो। शायद यह इस देश का दुर्भाग्य है की कुछ लोग ऐसे भी है जो खाते यहाँ पर है पर उनका दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है वो भी सिर्फ इस लिए क्यूंकि वो उनके मजहब का है। आज तक मैंने कभी यह नहीं सुना की कोई मुस्लिम एरिया में पाकिस्तान मुर्दाबाद बोला गया हो या उसके खिलाफ कोई मोर्चा निकला हो।


0 Comments