जैसा कि फलों का सेवन करना स्वास्थ के लिए लाभदायक माना जाता है, क्या आप ये जानते हैं कि फलों के छिलके का भी एक अच्छा और सही प्रयोग आप कर सकते हैं | आइये जानते हैं कि आप फलों के छिलके आपके सौन्दर्य को कैसे निखार सकते हैं |
संतरे और नींबू के छिलके :-
संतरे और नींबू के छिलके को सूखा कर बारीक़ पीस लें उसके बाद उसको कच्चे दूध के साथ या गुलाब जल के साथ मिलकर अपने चेहरे पर लगाएं और सुख जाने पर ठन्डे पानी से चेहरा धो लें | इससे चेहरे की झाइयां ख़त्म होती हैं |
(Courtesy : Aaj Tak )
अनार और संतरे के छिलके :-
अनार और संतरे के छिलके को सूखा कर उसका पाउडर बना लें , और उसको नींबू के रस में मिलकर अपने चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे के मुहासे ख़त्म होते हैं |
(Courtesy : Onlymyhealth )
पपीते का छिलका :-
पपीते का छिलका जले हुए का निशान मिटाने के काम आता है | अक्सर महिलाओं का हाथ खाना बनाते वक़्त जल जाता है जिसके कारण उनके हाथ में जले हुए का निशान रह जाता है, पपीते का छिलका जले हुए निशान की जगह रोग रगड़ने से निशान ख़त्म हो जाता है |
(Courtesy : punjabkesari )
जब नींबू का रस निकल जाए तो उसके छिलके को फेंके नहीं उसको अपने हाथों की कोहनी में अच्छी तरह रगड़ लें और उँगलियों के काले वाले हिस्से में रगड़ें इससे रंग साफ़ होता है | रंग साफ़ होता है और साथ ही त्वचा मुलायम होती है |
(Courtesy : AajTak )