फटे दूध के पानी को कैसे सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | Food-Cooking


फटे दूध के पानी को कैसे सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते है?


4
0




Occupation | Posted on


गर्मी हो चाहे ठंडी कभी -कभी दूध फट जाता है, तो फ़टे हुये दूध का पनीर बना लेते है और जो उसका पानी निकलता है उसको कई लोग फेक देते है सोचते है कि खराब पानी है, तो फेक देते है। लेकिन फ़टे हुये दूध का जो पानी बचता है उसमे बहुत सारे पोषक तत्व पाये जाते है, जो हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। फ़टे हुये दूध का पानी का इस्तमाल चावल पकाने मे भीं कर सकते है, तथा फ़टे हुये दूध के पानी का इस्तमाल आटा गूथने के लिए भीं कर सकते है।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


गर्मी के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि दूध जल्दी फट जाता है और महिलाएं उस दूध से पनीर को निकाल लेती है लेकिन जो पानी बन जाता है उसे फेंक देती है लेकिन वह पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है इसका आप कई तरीकों से प्रयोग कर सकते हैं इसलिए बचे हुए पानी को फेके नहीं बल्कि आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैसे कि महिलाएं आटा गूंथने के लिए पानी का इस्तेमाल तो करती ही है जैसे कि कुछ घरों में आटे को गुथने के लिए दही या दूध का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में अगर घर में दूध फट जाता है तो आप फटे हुए दूध के पानी का इस्तेमाल आटा गूंथने मे कर सकते हैं।Letsdiskuss


2
0

head cook ( seven seas ) | Posted on


अक्सर हमने देखा है की गर्मी या बारिश के मौसम में दूध खराब हो जाता है या फिर फट जाता है | ऐसे में हम इसे पूरा का पूरा फेक देते है या फिर फटे हुए दूध को गर्म करके आप पनीर बना लेते हैं, मगर बचे हुए पानी को फेंक देते हैं। आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि फटे हुए दूध का पानी भी बहुत काम का है। इस पानी में ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं और आप इसका कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। फटे हुए दूध का पानी सामान्य नहीं होता, बल्कि इसमें प्रोटीन भी होता है और कई मिनरल्स भी होते हैं। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने से लेकर स्वादिष्ट डिश बनाने तक, आप फटे हुए दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए हर इंसान के लिए यह जानना जरुरी है की कैसे फटे हुए दूध का पानी काम आता है |


Letsdiskuss

courtesy -Khabridada

- चेहरे की चमक बढ़ाए और त्वचा को मुलायम बनाए -
आप जान कर हैरानी होगी लेकिन यह सच है की फटे दूध के पानी में लैक्टिक एसिड की मात्रा अच्छी होती है। ये एसिड त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि ये त्वचा को मुलायम बनाता है और त्वचा की चमक भी बढ़ाता है। अगर गलती से दूध फट जाए, तो इसे गर्म करके पानी अलग निकाल लें। इस पानी को 1 मग पानी में मिलाएं और चेहरा धोएं। इसके अलावा आप नहाने के पानी वाले बाल्टी या टब में 2-3 कप फटे दूध का पानी मिलाकर भी नहा सकते हैं। इससे शरीर के और चेहरे के डेड सेल्स निकल जाते है और त्वचा ठीक तरह से सांस ले पाती है |

- बालों को भी चमकदार बनाता है -
अगर आपके सिर के बाल रूखे, बेजान हो गए हैं और बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं, तो भी आप फटे हुए दूध के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले बालों को शैंपू करें और सादे पानी से धो लें। इसके बाद फटे हुए दूध के पानी से बालों को अच्छी तरह धोएं और इसे 3-4 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद दोबारा सादे पानी से बाल धो लें। आप देखेंगे कि आपके बाल पहले से ज्यादा चमकदार हो गए हैं और रेशमी हो गए हैं, यह आपके बालों में चमक और जान ड़ाल देता है।

- पौधों में डालें -
अगर आपके घर में गार्डेन है या आपने गमलों में फूल और हर्ब्स उगा रखे हैं, तो फटे हुए दूध का पानी इन पौधों के लिए बहुत अच्छा आहार हो सकता है। दरअसल फटे हुए दूध के पानी में कैल्शियम होता है और कई अन्य मिनरल्स होते हैं। इसलिए आप इसे पौधें में ड़ाल सकते है |



2
0