Entertainment / Lifestyle

हम अश्लील वीडियो से अपने आप को कैसे बचा ...

M

| Updated on August 19, 2023 | entertainment

हम अश्लील वीडियो से अपने आप को कैसे बचा सकते हैं?.

4 Answers
456 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 13, 2022

बहुत से ऐसे लोग भी होते है, जिनके पास कोई काम नहीं होता है। वह अक्सर घर पर खाली बैठे रहते है और अपने मनोरंजन के लिए मोबाइल मे अश्लील वीडियो देख कर अपना समय बर्बाद करते है।

आप अपने आपको अश्लील वीडियो से बचाना चाहते है, तो अपने आपको कामों मे व्यस्त रखे। क्योंकि अक्सर लोग कहते है कि खाली दिमाग़ सैतान का घर होता है,इसलिए हमेशा खुद क़ो किसी ना किसी काम मे व्यस्त रखे ताकि आपका दिमाग़ फालतू चीजों मे ना जाए।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 14, 2022

आज के युग में पुरुष हो या महिलाएं सभी एक ना एक दिन अश्लील वीडियो जरूर देखती है लेकिन अब खासकर यह बच्चों में अधिक देखा जा रहा है कि वे अपने घर वालों से छुप छुप कर अश्लील वीडियो देखने के आदी होते Article imageजा रहे हैं ऐसे में यदि आप सोचते हैं कि यह गलत है और इसे देखना बंद कर देना चाहिए तो चलिए आज मैं आपको कुछ उपाय बताती हूं जिनको अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आप को व्यस्त रखना होगा। ऐसे में आप जब भी खाली टाइम घर पर बैठे हो तो उस समय अच्छी किताबें खोलकर पढ़ना चाहिए ऐसा करने से आप का ध्यान किताब की ओर आकर्षित होने लगेगा और आपका मन अश्लील वीडियो से दूर चला जाएगा। ऐसा करने से धीरे-धीरे आप अश्लील वीडियो देखना बंद कर देंगे ।

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 18, 2023

लोग सही ही कहते है "खाली दिमाग शैतान का घर होता है "जिन लोगो के पास कोई काम नहीं होता है वह खाली, फोकट घर बैठे क्या करे अश्लील वीडियो देखने लगते है ऐसे मे खुद क़ो इस गंदी आदत से बचाने के लिए आपने आपको किसी काम मे व्यस्त रखे।

इसके अलावा अश्लील वीडियो से आपने आपको बचाने के लिए आप कही बाहर पार्क मे आपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए चले जाये,जिससे आपका दिमाग अश्लील वीडियो देखने मे नहीं जाएगा और आपकी अश्लील वीडियो देखने की आदत छूट जाएगी।Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 19, 2023

दोस्तों आज के वर्तमान समय में चाहे बड़े हो या बच्चे सब ऐसे में वीडियो कभी ना कभी देखते ही है तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की अश्लील वीडियो देखने से आप कैसे खुद को बचा सकते हैं -

• आपके मन में निश्चय करना है कि ऐसे वीडियो मैं

नहीं देखूंगाऐसे वीडियो देखने से हमारे तो

शारीरिक और मानसिक रूप से पर गलत प्रभाव

पड़ता है।

• आपको सुबह पार्क में घूमना चाहिए जिससे

आपके मन को शांति मिलेगी और आपके मन में

सिर्फ वीडियो देखने को विचार भी नहीं होंगे आप

खाली किताब में अच्छी बुक पढ़ सकते हैं और

उनसे कुछ सीख भी सकते हैं।

Article image

0 Comments