बारिश के मौसम में आप अपनी गाड़ी का सड़को पर कैसे ध्यान रख सकते है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rishi Roy

Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | Posted on | others


बारिश के मौसम में आप अपनी गाड़ी का सड़को पर कैसे ध्यान रख सकते है ?


4
1




Marketing Manager (Nestle) | Posted on


बारिश के मौसम में गाड़ी की सवारी करना अपने आप में ही चुनौती भरा काम है| बारिश के मौसम में हमे अपनी गाड़ी का ध्यान रखना जरूरी होती है| ताकि सड़क पर चलते समय किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़ सके| बारिश के मौसम में गाड़ी चलाते वक्त सावधानी तो बरतनी ही चाहिए, इसके साथ-साथ गाड़ी की हालत को लेकर भी सावधान बरतनी चाहिए।

बारिश होते समय गाड़ी की खराब हालत हमे मुश्किल में डाल सकती है| और हमे बिना कोई लापरवाही बरते गाड़ी की छोटी- छोटी खराबियों को समय रहते सही करा लेना चाहिए| जैसे बारिश के समय गाड़ी में वाइपर सबसे जरूरी हिस्सा बन जाता है तो बारिश में कार चलाते वक़्त कोई दिक्कत ना हो इसके लिए कार के वाइपर को जरूर ठीक रखे तथा समय-समय पर वाइपर को बदलवा लेना चाहिए|


बारिश होते समय सड़के फिसलन भरी हो जाती है और इस वजह से गाड़ी के घिसे हुए टायर्स के तेजी से ब्रेक लगाने पर गाड़ी का सड़क पर फिसलने का खतरा बढ़ जाता है। क्योकि घिसे हुए टायर्स पर ब्रेक का प्रभाव तरीके से नहीं पड़ता इस लिए ब्रेक ठीक से नहीं लगते| बारिश के मौसम में सड़को पर दूसरे वाहनों से उचित दूरी बनाये रखनी चाहिए| क्योकि अगर कोई गाड़ी अचानक से ब्रेक लगा देती है तो दुर्घटना न हो सके| अब गाड़ियों की हेडलाइट से लेकर टेललाइट तक सब ठीक और चालू होनी चाहिए| बारिश के मौसम में ज्यादा तर अँधेरा या काम रोशनी रहती है तो कम रोशनी होने की वजह से अक्सर गाड़ी चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है|

ज्यादातर भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर जाता है। गांव हो या शहर पानी भरने की समस्या हर जगह देखने को मिलती है| अगर आपको पता है कि किसी सड़क पर पानी ज्यादा भरा हुआ है तो उस जगह से अपनी गाड़ी को ना लेकर जाएं| अगर आप गाड़ी को बारिश से भरे पानी में ले जाते है तो इससे कार के जरूरी पार्ट्स में पानी जाने का खतरा रहता है जो गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा सकता है| बारिश के मौसम में गाड़ी में एक वैक्युम क्लीनर या फिर एक ड्रायर को जरूर रखें जिससे कि सीट और मैट को ड्राई किया जा सके। और अगर गाड़ी के इलेक्ट्रिक कनेक्शन ढीले पड़ गए है तो इस मौसम के आने से पहले ठीक कराके रखे और अपनी गाड़ी की सर्विस भी टाइम से कर ले|


8
0

Occupation | Posted on


बारिश के मौसम मे आप कार चला रहे तो सड़क मे कार चलाते समय ध्यान रखे कि सड़क मे गड्डे रहते है, गड्डे देखकर कार चलाये क्योकि बारिश के मौसम मे गड्डो मे पानी भर जाने के कारण कार गड्डे मे फस जाती है तो कार गंदी हो जाती है।


बारिश के मौसम मे सड़क पर कार चलती है तो अपनी कार के बूटलिड और बोनट के नीचे अक्सर कचरा फ़स जाता है जिससे वॉटर ड्रैनेज बंद हो जाता है इससे दरवाजा जाम हो सकता है और दरारों में पानी जमा हो जाता है और इससे जंग लग सकती है इसलिए बूटलिड और बोनट की साफ -सफाई समय -समय पर करते रहे।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


अक्सर मानसून बदलते ही हमें अपनी बहनों और गाड़ियों का खास ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि इन्हीं मौसमों में ज्यादातर गाड़ियां खराब होती है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप सड़क पर अपनी गाड़ी को चलाते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जब भी आप सड़क पर कार चलाये तो सड़क पर मिलने वाले गड्ढों का खास ख्याल रखें क्योंकि गड्ढों में कीचड़ भरा रहता है जिस वजह से यदि आप कार को गड्ढे मे डाल डाल देते हैं तो कीचड़ आपकी कार पर लग जाएगा और आपकी कार गंदी हो जाएगी इसलिए कद्दू का खास खयाल रखना है।

बरसात के मौसम में गाड़ी चलाते वक्त अपने वाहनों को दूसरे वाहनों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें क्योंकि ऐसा करने से एक्सीडेंट होने का खतरा कम रहता है।

Letsdiskuss


1
0