Others

अगर जीवन में दोस्त न हो तो अपना अकेलापन ...

R

| Updated on December 14, 2022 | others

अगर जीवन में दोस्त न हो तो अपना अकेलापन कैसे दूर किया जा सकता है ?

5 Answers
1,105 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on April 8, 2019

मानव जीवन में दोस्त और दोस्ती दोनों का बहुत महत्व है । मानव जीवन में दोस्ती का मुख्य स्थान होता है , एक अच्छा दोस्त आपका सिर्फ दोस्त ही नहीं होता बल्कि वह आपके लिए एक अच्छा गुरु , आपका भाई और आपका शुभचिंतक भी होता है । दुनिया में अपने माता पिता के बाद अगर कोई है, जो आपको समझ सकता है या बुरे वक़्त में आपका साथ दे सकता है और आपको समझा सकता है वो सिर्फ आपका मित्र होता है । हमारी ज़िंदगी में अगर अच्छा मित्र होता है तो जीवन में ग़म के लिए कोई जगह नहीं होती और अच्छा दोस्त हमारे हर दर्द और तकलीफ में हमारे साथ होता है ।

कुछ लोग दोस्त बनाना और दोस्ती करना पसंद नहीं करते और हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं । पहले तो आप दोस्ती जरूर करें क्योकि मानव जीवन में दोस्ती करना बहुत जरुरी है । अगर फिर भी आप दोस्त और दोस्ती से दूर रहते है तो आप अपने अकेलेपन को कम करने के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं ।
Letsdiskuss (Courtesy : gyanversha )
- अपने काम को महत्व दें :-
अगर आप दोस्ती करना पसंद नहीं करते तो आप अपने पसंद के काम को महत्व दें । अगर आप अपने काम में ध्यान देंगे तो आप कभी अकेलापन महसूस नहीं करेंगे । इससे आप हमेशा खुश रहेंगे और आपका काम भी सही तरीके से होगा ।
- घूमने जायें :-
अगर आप किसी से दोस्ती करना पसंद नहीं करते तो आप कहीं अकेले घूमने जा सकते हो । अगर आप कहीं अकेले घूमने जाते हैं तो इससे आपको दो फायदें हैं एक तो यह कि आप अपने लिए थोड़ा समय निकालते हैं और दूसरा कि आप अपने लिए कुछ अच्छा सोचा सकते हैं ।
- योग में ध्यान लगायें :-
आज कल के समय में जहां किसी को किसी के लिए समय नहीं तो ऐसे में अपने लिए समय निकलना बहुत बड़ी बात है । अगर आप किसी से दोस्ती नहीं करना चाहते तो आप योग में ध्यान लगा सकते हैं । इससे आपको अकेलापन महसूस नहीं होगा और आप शारीरिक रूप से स्वस्थ भी रहेंगे ।
Article image (Courtesy : prabhatkhabar )

0 Comments
P

@poojamishra3572 | Posted on April 10, 2019

मुझे नहीं लगता की अगर जीवन में दोस्त न हो तो आप अपने जीवन को अकेलापन कहेंगे क्योंकि बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें अकेले रहना भीपसंद है , और वह ऐसा महसूस करते है की उन्हें दोस्तों की जरुरत नहीं है | इसलिए जरुरी नहीं की हर व्यक्ति को जीवन में दोस्त की जरुरत हो, लेकिन फिर भी कुछ लोगों का ये मानना है कि अगर किसी के जीवन में दोस्त ना हो तो उसका जीवन अधूरा होता है और वह अकेलापन महसूस करता है | अगर आप भी अपने जीवन में दोस्त ना होने की वजह से अकेलापन महसूस करते है तो आप खुद का अकेलापन दूर करवाने के लिए इन तरीको को अपना सकते है मुझे लगता है यह तरीके आपकी ज्यादा से ज्यादा मदद कर पाएंगे |


Article image(courtesy-Wallup)

1- आप किताबें पढ़ सकते है |


2- आप अपने मन को बहलाने के लिए गाने सुन सकते हो |


3- जब भी आप बोर हो रहे हो या अकेला लगें आप अपनी पसंद से हॉबी क्लास ज्वाइन कर सकते है जैसे डांस सीख सकते है, या पेंटिंग सीख सकते है |


4- खुद के अकेलापन को दूर करने के लिए आप सोलो ट्रैवेलिंग पर जा सकते है आज की युवा पीड़ी के लिए सोलो ट्रैवेलिंग उनका पैशन है |


5- आप अपने परिवारवालों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताएं |


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 10, 2022

वैसे तो आज के समय में हर किसी के पास दोस्त होते हैं जिनके साथ रहने से हमारा समय आसानी से व्यतीत हो जाता है लेकिन आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास दोस्त नहीं होते तो वह अपना समय आसानी से कैसे व्यतीत कर सकते हैं चलिए मैं आपको बताती हूं।

यदि आपके पास दोस्त नहीं है तो आप किताबें पढ़ कर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता कर अपना टाइम पास कर सकते हैं।

रोजाना कुछ घंटे एक्सरसाइज करके आप अपना समय व्यतीत कर सकते हैं।Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 11, 2022

अगर आपके जीवन मे कोई दोस्त ना है तो आप अपना अकेलापन दूर करने के लिए जो भी आपके शौक है उन्हें पूरा करे जैसे कि स्विमिंग, डांसिंग, सिंगिंग या फिर कोई स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, हॉलीबॉल, टेनिस कुछ भी हो सकता है| इससे आप खुश रहोगे, नयी चीज़े सीख पाओगे, नए लोगों से जुड़ पाओगे साथ ही आपका अकेलपान भी दूर हो जाएगा।


इसके अलावा आप अपना अकेलापन दूर करने के लिए किताबे पढ़े, किताबों क़ो अपना दोस्त बनाये जिससे आपको अकेलापन बिल्कुल नहीं लगेगा।

Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 13, 2022

अगर किसी व्यक्ति का कोई दोस्त नहीं होता है तो उसे अपने जीवन के अकेलेपन को दूर करने के लिए अनेक प्रकार की पुस्तकों को पढ़ना चाहिए क्योंकि ना केवल पुस्तकें पढ़ने से अकेलापन दूर होगा बल्कि पुस्तके पढ़ने से ज्ञान भी आता है जो आपको आगे चलकर काफी काम आएगा। अकेलेपन को दूर करने के लिए आप बहुत सारी जगह पर घूमने भी जा सकते हैं। अकेलेपन को दूर करने के लिए आप किसी भी एक्टिविटी पर अपना फोकस कर सकते हैं और उसे अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर उसमें जीत हासिल कर सकते हैं। अकेलेपन को दूर करने के लिए आप म्यूजिक को भी सुन सकते हैं। क्योंकि व्यक्ति जितना अकेला रहता है उतना ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होता है। Article image

0 Comments