मानव जीवन में दोस्त और दोस्ती दोनों का बहुत महत्व है । मानव जीवन में दोस्ती का मुख्य स्थान होता है , एक अच्छा दोस्त आपका सिर्फ दोस्त ही नहीं होता बल्कि वह आपके लिए एक अच्छा गुरु , आपका भाई और आपका शुभचिंतक भी होता है । दुनिया में अपने माता पिता के बाद अगर कोई है, जो आपको समझ सकता है या बुरे वक़्त में आपका साथ दे सकता है और आपको समझा सकता है वो सिर्फ आपका मित्र होता है । हमारी ज़िंदगी में अगर अच्छा मित्र होता है तो जीवन में ग़म के लिए कोई जगह नहीं होती और अच्छा दोस्त हमारे हर दर्द और तकलीफ में हमारे साथ होता है ।
कुछ लोग दोस्त बनाना और दोस्ती करना पसंद नहीं करते और हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं । पहले तो आप दोस्ती जरूर करें क्योकि मानव जीवन में दोस्ती करना बहुत जरुरी है । अगर फिर भी आप दोस्त और दोस्ती से दूर रहते है तो आप अपने अकेलेपन को कम करने के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं ।
(Courtesy : gyanversha )
- अपने काम को महत्व दें :-
अगर आप दोस्ती करना पसंद नहीं करते तो आप अपने पसंद के काम को महत्व दें । अगर आप अपने काम में ध्यान देंगे तो आप कभी अकेलापन महसूस नहीं करेंगे । इससे आप हमेशा खुश रहेंगे और आपका काम भी सही तरीके से होगा ।
- घूमने जायें :-
अगर आप किसी से दोस्ती करना पसंद नहीं करते तो आप कहीं अकेले घूमने जा सकते हो । अगर आप कहीं अकेले घूमने जाते हैं तो इससे आपको दो फायदें हैं एक तो यह कि आप अपने लिए थोड़ा समय निकालते हैं और दूसरा कि आप अपने लिए कुछ अच्छा सोचा सकते हैं ।
- योग में ध्यान लगायें :-
आज कल के समय में जहां किसी को किसी के लिए समय नहीं तो ऐसे में अपने लिए समय निकलना बहुत बड़ी बात है । अगर आप किसी से दोस्ती नहीं करना चाहते तो आप योग में ध्यान लगा सकते हैं । इससे आपको अकेलापन महसूस नहीं होगा और आप शारीरिक रूप से स्वस्थ भी रहेंगे ।
(Courtesy : prabhatkhabar )