समुद्र कितना गहरा होता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

A

Anonymous

Industrial Trainee at Pullman New Delhi Aerocity and Novotel New Delhi Aerocity | Posted on | others


समुद्र कितना गहरा होता है?


2
0




Marketing Manager (Nestle) | Posted on


अगर हम कभी इस बात को सोचने बैठे कि समुद्र कितना गहरा होता है तो शायद हम कभी अंदाजा भी नहीं लगा पायेंगें, हमारी सोच कभी भी समुद्र की गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा पाएगी | समुद्र पृथ्वी से भी बड़ा और गहरा है, यहाँ तक की अगर हम पूरी पृथ्वी को तोड़ कर समुन्द्र में ड़ाल दें तो यह 2 मील तक ही डूबेगी | आमतौर पर हम जब समुद्र के 40 मीटर की गहराई में जाते हैं, तो वहां हम स्कूबा डाइविंग करते हैं | लेकिन जब हम 73 मीटर गहराई में जाते हैं तो समुद्र उतना गहरा होता है मानो ताजमहल और कुतुबमीनार को समुद्र में उल्टा डाल दिया हो. वहीं अगर आपको लुसितानिया जहाज के तलवे पर जाना है तो आपको 93 मीटर की गहराई तक जाना होगा. लेकिन 100 मीटर के आते ही लोगों को करने में कई मुश्किलें पैदा होने लगती है. इसका प्रमुख कारण यह है कि वहां डीकंप्रेशन सिकनेस होता है |
Letsdiskusscourtesy- Center for Climate Protection

और पढ़े- ऐसा क्या है जो पैदा समुद्र मे होता है और रहता घर मे है?


2
0

Industrial Trainee at Pullman New Delhi Aerocity and Novotel New Delhi Aerocity | Posted on


समुन्द्र की गहराई कितनी है और समुन्द्र में कौन रहता है , इसके बारें में जानने वालों की लाइन लगी हुई है. इंसान हर ऊंचाई को छूना चाहता है. लेकिन कुछ ही व्यक्ति होते हैं जो गहराई तक जाना चाहते हैं. कहते हैं कि दुनिया हमारी सोच से भी बड़ी है. लेकिन क्या आपको पता है समुद्र पृथ्वी से भी बड़ा और गहरा है.



1
0

Quotes | Posted on


. समुन्द्र की गहराई कितनी है और समुन्द्र में कौन रहता है , इसके बारें में जानने वालों की लाइन लगी हुई है. इंसान हर ऊंचाई को छूना चाहता है. लेकिन कुछ ही व्यक्ति होते हैं जो गहराई तक जाना चाहते हैं. कहते हैं कि दुनिया हमारी सोच से भी बड़ी है. लेकिन क्या आपको पता है समुद्र पृथ्वी से भी बड़ा और गहरा है. क्या आपको मालूम है?


1
0