बॉलीवुड में कैसे रेखा को कामयाबी मिली? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

digital marketer | Posted on | Entertainment


बॉलीवुड में कैसे रेखा को कामयाबी मिली?


0
0




blogger | Posted on


बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के बारे में आप कई बातें जानते होंगे. रेखा के बारे में प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल तक कई तरह की बातें सुनने-पढ़ने को मिलती रहती हैं. वहीं रेखा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनके बारे में आप जितना भी जान पाएं वो कम है. रेखा फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन अक्सर बॉलीवुड से जुड़े इवेंट्स-अवॉर्ड फंक्शन में नजर आ जाती हैं. आज हम आपको उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. ये बात जुड़ी हैं रेखा के परिवार से और उनके भाई-बहनों


0
0

Choreographer---Dance-Academy | Posted on


रेखा यह वो नाम है जो आज की हर एक अभिनेत्री के जुबान पर सबसे पहले आता है आज हर कोई उनका स्टाइल उनकी अदायगी और उनकी तरह बनना चाहता है इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की कम समय में शौहरत की नयी नयी बुलंदियों को छूने वाली शख्सियत का नाम है रेखा |


शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो उनकी अदाकारी और खूबसूरती का फैन नहीं होगा | उनके चलने फिरने से उनकी हर अदा की तहज़ीब रेखा को बाकी सभी अभिनेत्रियों से कुछ अलग बनाती है | यही वजह है की अब बॉलीवुड में भले ही रेखा कम फिल्में करती हो लेकिन उनकी आज भी उनके अभिनय में वही अंदाज़ और ताज़गी है |


Letsdiskuss

(Image _indiatvnews.com )


रेखा को बॉलीवुड की उन सदाबहार अदाकारों में से एक माना जाता है जिन्होंने बॉलीवुड में अपने पहले कदम से ले कर आज तक खुद का एक अलग और बना रखा है | इसलिए आज की कई सारी यंग अभिनेत्रियां उन्हें अपना आइडियल मानती है और उनके सही क़दमों को फॉलो करने की कोशिश करती है | जिनमें से एक नाम प्रियंका चोपड़ा, और विद्या बालन का है |


आज भी रेखा की एक मुस्कुराहट सभी का दिल लूट लेती है, लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते है है बॉलीवुड की सफल और कामयाब अभिनेत्री रेखा का जीवन कभी भी सरलता से आगे नहीं बढ़ा उन्होनें अपने बचपन से ले कर फ़िल्मी दुनिया के सफर में कई ऐसे उतार चढ़ाव देखें जहाँ से लौटना शयद ही मुमकिन होता लेकिन रेखा ने अपनी हिम्मत और साहस से खुद को कभी भी टूटने नहीं दिया |


रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है और उनका जन्म 10 अक्टूबर 1949 को मद्रास में हुआ और रेखा पहले से ही कही न कही फिल्मों से जुडी हुई थी क्योंकि उनके पिता जैमनी गणेशन तमिल फिल्मों के बहुत बड़े अभिनेता थे | आज रेखा जहाँ भी है वह अपनी मेहनत और अपने बलबूते पर है |



0
0