कैसे छोड़ दिया शिल्पा शिंदे के फैंस ने शि...

M

| Updated on January 10, 2019 | Entertainment

कैसे छोड़ दिया शिल्पा शिंदे के फैंस ने शिल्पा का साथ ?

1 Answers
732 views
P

@poojamishra3572 | Posted on January 10, 2019

बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे के Fans उनसे बेहद नारज हो गए हैं, और ट्वीट कर के हिना खान से माफ़ी मांग रहे हैं | बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हिना खान को बिग बॉस के घर से बाहर आते ही बहुत Trolling का सामना करना पड़ा था जिससे कुछ समय के लिए वह बेहद परेशान और दुखी भी रही , और सभी का ऐसा मानना था की लगातार trolling की वजह से ही उन बिग बॉस का खिताब छूट गया था, और पूरे सीजन में उन्हें नाकारात्मक सोच वाला इंसान बताया गया था |


Article image


लेकिन अचानक से एक साल बाद शिल्पा शिंदे के Fans हिना खान से माफ़ी मांग रहे हैं और हिना खान को सही और सच्चा बता रहे हैं | हिना खान से माफ़ी मांगने और शिल्पा शिंदे को नकारने की वजह खुद शिल्पा शिंदे है क्योंकि जब बिग बॉस 12 का किताब दीपिका कक्कर इब्राहिम ने जीता तो शिल्पा ने उन्हें भला बुरा कह दिया यहाँ तक की शिल्पा शिंदे ने दीपिका कक्कर को मक्खी तक कह दिया | शिल्पा ने कहा की वह इस सीजन की सबसे खराब कंटेस्टेंट थी और उन्हें कभी नहीं जीतना चाहिए था|


Article image

इसलिए शिल्पा शिंदे के सभी Fans उनसे नाराज़ हो गए हैं और उन्होंने हिना खान से मांगी माफ़ी , शिल्पा शिंदे का दीपिका को मक्खी कहना उनके Fans को बिलकुल पसंद नहीं आया |



0 Comments