Optician | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
अमित शाह को स्वाइन फ्लू हुआ है। शाह की बीमारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने कहा की अमित शाह को कोई सामान्य बुखार नहीं है, उन्हे सुवर बुखार (स्वाइन फ्लू) हुआ है। हरिप्रसाद ने आगे व्यंग करते हुए कहा की अगर वह कर्नाटक की सरकार गिरा ने की कोशिश करते है तो उन्हे उल्टी और लुज मोशन भी हो सकता है।
सौजन्य: जागरण
हरीप्रसाद के इस बयान से फ़िर से एक बार दोनो पार्टी के नेताओ के बीच बयानबाजी शुरु हो गई है। इस बात को लेकर बीजेपी के एक नेता ने कहा की अमित शाह की तबीयत तो ठीक हो सकती है पर कांग्रेस के नेताओ की मानसिक बीमारी ठीक नहीं हो सकती। अन्य एक केंद्रीय मंत्री ने कहा की जिस तरह हरिप्रसाद ने गंदा बयान दिया है वो बयान कांग्रेस का स्तर दर्शाता है। राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा की यह बयान कांग्रेस की लीडरशिप की हताशा को दर्शाता है।
अमित शाह की तबीयत को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा की मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हुं और मैं और मेरी पार्टी आपके और आपके परिवार के साथ है। हरिप्रसाद ने कहा की हमारे विधायको को किडनेप करके मुंबई रखा गया है। कुछ विधायक वापस आ गए जिनकी वजह से अमित शाह को बुखार आ गया। बिहार के विधायक और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा की अमित शाह भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है। और उनका कोई स्तर नहीं है। हरिप्रसाद ने कहा की मैने तो सिर्फ विधायको के मन की भावनाएं कही है। हरिप्रसाद के इस तीखे व्यंग से कांग्रेस पर काफी बुरा असर पड़ सकता है।
0 Comment