दो महीने में 10th CBSE के course को कैसे cover करूँ ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brij Gupta

Optician | Posted on | Education


दो महीने में 10th CBSE के course को कैसे cover करूँ ?


8
0




Entrepreneur | Posted on


देखा जायें तो, ईमानदारी से आप नहीं अपना कोर्स कवर नहीं कर सकते | बेशक, आप एक prodigy हों | लेकिन अगर आपने पूरे साल अध्ययन नहीं किया है, तो यह मानना सही है कि आप एक prodigy नहीं हैं, और आप वास्तव में दो महीने में 10th CBSE के अपने पाठ्यक्रम को कवर नहीं कर सकते हैं।

पर अब आप घबराओ नहीं -

आपको वास्तव में अपनी बोर्ड परीक्षा के लिए सारे पाठ्यक्रम को कवर नहीं करना है। यह आवश्यक रूप से ऐसा नहीं लगता है, लेकिन एक बार जब आप अपनी उम्र का एक पड़ाव पार करते हैं, तो आपको पता चलेगा कि भारत में बोर्ड परीक्षाएं सबसे आसान हैं। वे वास्तव में आपके ज्ञान और बुद्धि का परीक्षण नहीं करते हैं। पढ़ाई करते समय कुछ रणनीति बनाइये - सबसे पहले ये जरुरी है कि आप कैसे अध्ययन करते हैं, अपना कोर्स कैसे कवर करते हैं, और कैसे आप अपने प्रश्न पत्रों का जवाब देते हैं।
अगर आप 2 महीने में अपना 10th का कोर्स पूरा करना चाहते हैं, तो आपके लिए कुछ टिप्स है, जिनकी सहायता से आप तयारी कर सकते हैं |

"सर्वश्रेष्ठ" नियम याद रखें :-

1 . पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करें :-
सबसे पहले आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पर बारीकी से नज़र रखिये | कैसे प्रश्न पत्र आएंगे और किस अध्याय से पैटर्न होगा इस बात का आपको ज्ञान हो जाएगा ।
उदहारण के लिए :-
यदि दो साल पहले अध्याय # 1, # 4 और # 7 से प्रश्न पूछा, तो पिछले वर्ष अध्याय # 2, # 5 और # 8, यह संभावना है कि वे अध्याय # 3, # 6 और # से प्रश्न पूछेंगे 9। यह एक साधारण उदाहरण है।

Letsdiskuss
2 .प्राथमिकता के अनुसार विषयों पर समय वितरित करें :-
आपके लिए दूसरा टिप्स यह है, कि आप प्राथमिकता के अनुसार विषयों पर समय व्यतीत करें | उन विषयों पर समय व्यक्ति करें जिनमें आपकी पकड़ थोड़ा कमजोर है, और अध्यन करने का एक निश्चित समय तय करें |


3 .अपने अध्यन को निश्चित करें :-
अध्यन करते समय इस बात का ध्यान दें, की आप कौन से विषय को प्राथमिकता देते हैं | विषयों के बाद चैप्टर्स पर ध्यान दें | जो चैप्टर्स आपको महत्वपूर्ण लगते हैं आप उनको पहले पढ़े और पिछले साल हुई परीक्षा के आधार पर आप अपनी पढ़ाई करें |
यह कुछ महत्वपूर्ण और सरल टिप्स है, जिनकी सहायता से आप 2 महीने में तैयारी कर सकते हैं |


4
0

| Posted on


दो महीने मे 10th CBSE के course क़ो कवर करने के लिए आपको रोजाना हर एक विषय के सेम्पल पेपर स्लोव करना होगा इसके लिए आप हर एक विषय की अलग -अलग नोट्स बनाकर ले और एक -एक विषय रोज कम से कम दिन मे 4-5घंटे सेम्पल पेपर मे से क्वेश्चन स्लोव करेंगे तो आपकी तैयारी भी अच्छे तरीके से हो जाएगी। सभी विषय के सेम्पल पेपर स्लोव कर लेगे,तो सभी विषय की तैयारी 2महीने के अंदर अच्छे से हो जाएगी और ज़ब 10वीं सीबीएसई एग्जाम होगा तो आप एग्जाम अच्छे से क्लियर कर पाएंगे।

Letsdiskuss


3
0

| Posted on


यदि आप भी चाहते हैं कि 10th क्लास की सीबीएसई कोर्स को आप दो महीने में कर कर सके तो इसके लिए आपको क्या करना होगा तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं यदि आप सचमुच में 10th क्लास की सीबीएसई कोर्स को 2 महीने में कर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सभी सब्जेक्ट की अलग-अलग कॉपी बनानी होगी, तथा सभी में आवश्यक क्वेश्चंस को लिखकर उनका अध्ययन करना होगा,आपको पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल बनाना होगा ताकि आप टाइम टेबल के अनुसार पढ़ सके और अपने कोर्स को पूरा कर सकें।

Letsdiskuss


2
0