चेहरे की रंगत निखारने के लिए नींबू और नींबू के रस का इस्तेमाल तो आपने कई बार किया होगा लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे की नींबू के छिलके भी चेहरे को निखार सकते है | नींबू के छिलके में सिट्रिक ऐसिड पाया जाता है, और यह चेहरे में टैनिंग होने से रोकता है और स्किन की बाकी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है |
(courtesy -LEAFtv )
कैसे करें नींबू के छिलके का इस्तेमाल
1-चेहरे से पिम्पल्स दूर करता है नीम्बू का छिलका -
- 2 चम्मच नींबू के छिलके के पाउडर
- 3 चम्मच दूध
- दो चुटकी हल्दी
- एक चमच्च ऐलोवेरा जैल
इन सभी चीज़ो को एक साथ मिला कर पेस्ट बना लें, और इस पेस्ट को कम से कम आधे घंटे तक चेहरे पर लगाएं रखें उसके बाद ठन्डे पानी से धो लें | इस पेस्ट को अगर आप हफ्ते में दो से तीन बार लगाएंगे तो चेहरे से पिम्पल्स का नामो निसान मिट जायेगा |
(courtesy -Tips and Beauty )
2 - चेहरे के दाग धब्बे दूर करने में मददगार -
नींबू के छिलके पीस कर अगर आप उसमें गुलाब जल और एलोवेरा मिला कर लगाएं तो चेहरे से दाग धब्बे पूरी तरह जड़ से मिट जाते है |
इन सभी आसान तरीको को आज़मा कर आप चेहरे की सभी परेशानियों को दूर रख सकते है |