Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | Posted on | News-Current-Topics
सब कलाकार जानते हैं कि प्रचार चाहे बुरा हो, पर नाम तो हो जाता है। अब हमेशा ख़ुद को एक सीधी, अच्छी, नाप-टोल कर बोलने वाली, दीपिका जी को मीडिया के सामने खेलना आता है।
0 Comment
इन दिनों दीपिका पादुकोण ख़बरों का हिस्सा बनी हुई है और हर तरफ छायी हुई है | जिसका कारण यह है की जेएनयू हिंसा के खिलाफ छात्रों के समर्थन में उतरीं दीपिका के कदम की एक तरफ जहां जमकर तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ विरोध भी हो रहा हैं | लगातार सोशल मीडिया पर दीपिका को ले कर मिक्स रिएक्शंस आ रहे है | सपोर्ट दीपिका से लेकर बॉयकॉट छपाक तक ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं और इस लड़ाई में नेताओं से लेकर बॉलीवुड सितारे सब उतर आए हैं, साथ ही सबने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है |
0 Comment