दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त बस व मेट्रो सेवा की योजना को आप कैसे देखते है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

A

Anonymous

CEO & Founder at aaokhaao.com | Posted on | News-Current-Topics


दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त बस व मेट्रो सेवा की योजना को आप कैसे देखते है ?


0
0




CEO & Founder at aaokhaao.com | Posted on


बिल्कुल भी नहीं।केजरीवालजी का बयान आया कि महिलाओं को मुफ्त मेंं सफर मैट्रो मेंं करने देने से,700करोड़ रूपये का बोझ सरकार पर पड़ेगा।

सवाल यह है कि यह बोझ कौन सहेगा?सीधा सा उत्तर है कि 700करोड़ का बोझ तो साधारण जनता पर ही पडे़गा। कजरीवाल जी अपने पाकिट से तो भरेंगे नहीं।बोझ तो हम सब पर टैक्स के रूप मेंं ही आएगा।यानि की महिलाओं की गृहस्थी पर ही बोझ बढे़गा।700करोड़ का बोझ, केजरीवाल जी 900करोड़ रूपये के रूप में हमसे ही वसूलेंगे।कितना बढी़या गणित है।ऐसा तो सिर्फ भारत में ही होता है।



0
0