गूगल सर्च कैसे काम करता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Manu sharma

Blogger | Posted on | News-Current-Topics


गूगल सर्च कैसे काम करता है?


0
0




Blogger | Posted on


Letsdiskuss

सौजन्य: जागरण टुडे

इंटरनेट के इस दौर में गूगल एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई नहीं जनता हो। गूगल मूलतः एक सर्च इंजन है और इस का काम है सर्च करनेवाले को उसकी सर्च के हिसाब से सही जानकारी देना। इस के लिए वो काफी टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। जब कोई यूजर इस सर्च इंजन के सर्च बार में कोई शब्द टाइप करता है तो उसके साथ ही स्क्रोलर अपना काम शुरू कर देता है। गूगल पर अनगिनत वेबपेज है और वो इन सारे वेबपेजों में से जो सब से सही इनफार्मेशन रखता हो उसे डिस्प्ले करता है।



गूगल पर काफी सारे आर्टिकल्स, ब्लोग्स और वेब साइट्स है जिन में जानकारी हो सकती है। सर्च करनेवाला जो शब्द टाइप करे उसीको टारगेट कर गूगल का सर्च इंजन सारे पेजिस चेक कर सबसे उमदा रिजल्ट दिखाता है। इन जानकारियों को सही रखने के लिए उस ने और बहुत सारी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। उसका अपना एक अलग अल्गोरीधम होता है जो सबसे लेटेस्ट जानकारी को सबसे पहले दिखाता है। यह सारा काम अलग अलग सिस्टम और विभागों से होता है। सिर्फ गूगल ही नहीं हर एक सर्च इंजन वैसे इसी स्टाइल में काम करता है पर उनके हिसाब से थोड़ा फर्क होता है।



1
0

Blogger | Posted on


अगर आप Internet से प्यार करते हैं तो आपने कभी ना कभी यह जरूर सोचा होगा कि यार सर्च इंजन (Google) आखिर काम कैसे करते हैं.उन्हें कैसे पता चलता है कि हमारे द्वारा टाइप किए हुए Question सही जवाब क्या है?

सर्च इंजन (Google) काम कैसे करते हैं यह जानने से पहले हमें यह जरूर जान लेना चाहिए कि गूगल और इंटरनेट (Google Vs Internet) दोनों एक ही चीज नहीं है असल में इन में जमीन आसमान का फर्क है!

सरल शब्दों में कहूं तो इंटरनेट में हर जगह होती है जहां पर दुनिया भर से लोग अपनी जानकारी इकट्ठा करते हैं जबकि Search Engines (Google) वो tools होते हैं जिनकी मदद से हम इंटरनेट से अपने काम की जानकारी को आसानी से ढूंढ पाते हैं।

तो चलिए अब जानते हैं आखिर सर्च इंजन गूगल कैसे काम करता है।

★ गूगल जो है वह mainly 2 STEPS में काम करता है-

• STEP 1: इंटरनेट से जानकारी को अपने सर्वर में स्टोर करना- सबसे पहले गूगल के प्रोग्राम (Spiders/Bots) इंटरनेट से जानकारी(Data) को ढूंढ कर लाते हैं और उसे अपने सर्वर या कहें गूगल के दिमाग में जमा कर देते हैं।

• STEP 2: सर्वर से जानकारी लाकर लोगों को दिखाना- जब भी हम गूगल में कुछ सर्च करते हैं (मान लीजिए हमने "WHAT IS INDIA" सर्च किया) तो अब गूगल के Spiders अपने सर्वर में जाकर उन सारी वेबसाइट को ढूंढते है जिनमें WHAT IS INDIA लिखा हुआ है।

इसके बाद स्पाइडर वेब साइट्स की QUALITY को 200+ factors के आधार पर check करते हैं और उन्हें हमारे सामने show कराते हैं।

अच्छी बात है इसको गूगल ऊपर show करता है और कम अच्छी वेबसाइट को गूगल नीचे या फिर पीछे के pages में दिखाता है.

हम गूगल के बिना भी net चला सकते हैं BROWSER को use करके.. यह बात हमें हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए.

तो यह था कि गूगल, बिंग और याहू जैसे सर्च इंजन काम कैसे करते हैं?? [How do SEARCH ENGINES like GOOGLE, YAHOO & BING work ]



0
0