चपातियों के अंदर हवा कैसे पहुँचती है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Digital marketingmen

Blogger | Posted on | Food-Cooking


चपातियों के अंदर हवा कैसे पहुँचती है?


2
0




Blogger | Posted on


जब पहली बार रोटी तवे पर पड़ती है, तो तवे के सम्पर्क वाली सतह कड़ी हो जाती है और गर्मी से नमी ऊपर वाली सतह पर चली जाती है। अब जब रोटी पलटी जाती है तब नयी परत कड़ी होती है और बची नमी पहली सतह जो कड़ी हो गयी थी इन दोनों के बीच फंसी रहती है जो गर्म होकर फैलती है और फ़ैल कर रोटी को फुला देती है।


1
0

| Posted on


चपाती या यानी की रोटियां क्या आप जानते हैं कि चपाती यों के अंदर हवा कैसे पहुंचती है शायद आपको इसकी जानकारी नहीं होगी चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं चपाती इसलिए फूल जाती हैं क्योंकि उनमें पानी होता है और जैसे ही वे गर्म होते हैं पानी बाप में बदल जाता है जो आटे में ग्लूटेन नेटवर्क द्वारा आंशिक रूप से फंस जाता है और यही कारण है कि फैलती हुई भाप चपाती को गुब्बारे की तरह फुला देती है। इस प्रकार जब भी हम रोटी बनाते हैं तो उसे एक तरफ से दूसरी ओर पटाते हैं तो रोटी फूल जाती है।

Letsdiskuss


0
0