12 हजार 12 सो 12 कैसे लिखा जाता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Himani Saini

| Posted on | others


12 हजार 12 सो 12 कैसे लिखा जाता है ?


4
0




| Posted on


आज के वर्तमान समय मे पढ़े -लिखें होने के बावजूद भी लोगो से 12हज़ार,12सौ और 12 कैसे लिखते नहीं बनता है। क्योंकि लोग जीरो का ध्यान नहीं देते है कई बार जल्दी -जल्दी मे 1-2जीरो अधिक लगा देते है लेकिन हमें जो भी संख्या लिखते है वह पहले लिखते है और जीरो बाद मे लगाते है तो ऐसे मे जीरो लगाते समय जीरो का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। एक जीरो अधिक लगाने से और एक जीरो कम लगाने से पूरी संख्या ही गड़बड़ लिख जाती है। चलिए हम आपको बताते है कि 12सौ को 1200 और 12हज़ार को 12,000 के रूप मे लिख सकते है।


लेकिन वही कुछ ऐसे लोग भी होते है, जो कम पढ़े लिखें होते है साथ ही उनका गणित विषय कमज़ोर होने के कारण उन लोगो से गणित विषय कम बनता है। ऐसे मे वो लोग 12 हज़ार मे तीन जीरो की जगह चार जीरो लगाकर 12हज़ार को एक लाख दो हज़ार लिख देते है। यदि ऐसे जीरो लगाते है तो आगे चलकर कोई बिज़नेस करते है और 12हज़ार का चेक सिग्नेचर करके व्यापारी को देना है और यदि ऐसे मे आप 12हज़ार की जगह 1 लाख दो हज़ार लिख कर चेक मे सिग्नेचर करके व्यापारी को चेक दे देते है तो व्यापारी को फायदा हो जायेगा और आपको बिज़नेस नुकसान हो जाएगा। इसलिए आप अपना गणित विषय मजबूत बनाये तभी आप 12हज़ार,12सौ अच्छे से लिख पाएंगे और 12सौ,12हज़ार मे जीरो अच्छे से लगा पाएंगे। 

 

वही कुछ लोग बिज़नेस करते है, तो उनसे हिंदी नहीं बनती है और ग्राहक 20नोट देता है और 8₹ ग्राहक सामान खरीदता है और आपसे 12₹वापस मांगता है। आप 12₹ नहीं समझ पाते है कि कितना होता है तो ऐसे मे आप हिंदी और इंग्लिश दोनों मे 12 लिखना और बोलना सीखे 12(ट्वीलवे या बारह) इस तरह लिख सकते है तभी आप अच्छे से बिज़नेस करेंगे तो ग्राहकों को 12₹वापस कर पाएंगे।

 

 

Letsdiskuss

 

 


1
0