बुंदेलखंड की की अयोध्या कही जाने वाली ओरछा नगरी में अंतरराष्ट्रीय भव्य रामलीला का शुभारंभ होता है इस भव्य रामलीला के संचालक जोर शोर से रामलीला की तैयारियों में जुट जाते हैं ओरछा के रामराज की राम लीला का डंका पूरी दुनिया में बजने लगा है यह रामलीला सांस्कृतिक आयोजनों को दुनिया भर में पहुंचाने का काम करता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ओरछा के राम सरकार की लीला समिति के बैठक में 40 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
ओरछा अयोध्या रामलीला कैसे अलग है बाकी रामलीलाओ से ?
2 Answers
302 views
P
@pritysingh8243 | Posted on October 9, 2021
0 Comments
बुंदेलखंड की अयोध्या कहीं जाने वाली ओरछा नगरी में अंतर्राष्ट्रीय भव्य रामलीला का शुभारंभ होता है। इस भव्य रामलीला के संचालक रामलीला की तैयारियों में जोर-शोर से जुट जाते हैं। ओरछा के रामराज की रामलीला का डंका पूरी दुनिया में बजने लगा है। इस रामलीला को टीवी पर लाइव दिखाया जाता है। यह रामलीला सांस्कृतिक दिखाया जाता है। इसे दुनिया भर के लोग देखते हैं। इसका पता इसी से लगाया जा सकता है की ओरछा के राम सरकार की लीला समिति के बैठक में 40 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस रामलीला को रामचरित मानस की चौपाइयों के साथ दिखाया जाता है।
0 Comments