Blogger | Posted on
महानायक अमिताभ बच्चन जी को कौन नही जानता।अमिताभ बच्चन बॉलीवुड जगत के जाने माने कलाकार है। इन्होंने 4 दशक से ज्यादा वक्त बॉलीवुड मे गुजारा है।अमिताभ बच्चन जी कोसदी का माहानायकके नाम से भी जाना जाता है।इन्हे देश मे ही नही बल्कि विदेशो में भी जाना जाता है। इनकी आवाज, और दमदार एक्टिंग ने लोगो के मन मे एक अलग ही जगह बनाई है ।एक्टिंग के अलावा अमिताभ बच्चन सिंगर, लेखक, एंकर और निर्देशक भी है।
अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड अदाकारा जया भादुरी से 1973 मे शादी की थी। अमिताभ बच्चन और जया के दो बच्चे है। अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन।
बॉलीवुड मे अभिनेता के रोल के अलावा धर्म कर्म के कार्य मे भी आगे है।हाल ही मे अमिताभ बच्चन चर्चा का विषय बने हुए।हम सभी जानते है के आयोध्या मे रामलल्ला की प्राणप्रतिष्ठा के बाद आयोध्या पावन भूमि बन गई है।
सभी लोग आयोध्या जाना चाहते है। ऐसे में खबरे सामने आयी है अमिताभ बच्चन जी ने आयोध्या में एक नया प्लाट खरीदा है जिसकी कीमत लगभगसाढ़े 14 करोड़ रुपयेबताई जा रही है।यह जमीन लगभग 10 हजार वर्ग फीट है।यह जमीन राम मंदीर से केवल 15 मिनट की दूरी पर ही है।
अमिताभ बच्चन जी अपना नया घर इसी जमीन पर बनायेगे। यह प्लाट सरयू नदी के किनारे बनाया जा रहा है। यह प्लाट 7 स्टार प्लाटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स मेद सरयूका हिस्सा हैसरयू परियोजना 2028 तक खत्म हो जायेगी।अमिताभ बच्चन जी इस भूमि को लेकर बहुत खुश है और खुद को बहुत ही खुश नसीब समझते है।इस प्लाट को मुंबई मे द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा इस पर काम करने के लिए बुलाये गए है।
आयोध्या को ग्लोबल स्पिरिचुअल कैपिटल कहा जाता है इसी वजह से बच्चन जी ने इस और अपना कदम बढ़ाया है। अमिताभ बच्चन जी राम नाम मे खोने को तत्पर है।
0 Comment
| Posted on
कुछ दिन पहले पता चला है कि महानायक अमिताभ बच्चन जी ने अयोध्या में जमीन खरीदी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस जमीन को अमिताभ बच्चन जी ने अयोध्या में खरीदी है उसकी कीमत क्या है शायद आपको इसकी जानकारी नहीं होगी तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।
मैं आपको बताने वाली हूं कि अयोध्या में अमिताभ बच्चन जी ने कितने करोड़ की खरीदी है जमीन:-
जैसा कि मैं आपको बताया है कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में एक नया प्लॉट खरीदा है इसकी कीमत साढे 14 करोड रुपए है। यह प्लॉट राम मंदिर के बहुत करीब है। महज 15 मिनट की दूरी पर रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन अयोध्या में इस प्लॉट पर अपना घर बनाने की योजना बना रहे हैं।
चलिए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने क्या कहा:-
सूत्रों में बताया जाता है कि द सरयू परियोजना में लगभग 10000 वर्ग फुट की जमीन पर साढे 14 करोड रुपए में खरीदी गई है। मैं अयोध्या में द सरयू के लिए हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। ऐसा अमिताभ बच्चन जी ने कहा। और उन्होंने यह भी कहा कि मैं विश्व आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाना चाहता हूं।
22 जनवरी से शुरू होगी परियोजना:-
इस परियोजना में 45 एकड़ में सरयू नदी के किनारे एक होटल भी होगा। थे लीला पैलेस होटल एवं रिजॉर्ट्स ने अयोध्या में एक आधुनिक पैलेस होटल बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। बताया जाता है कि यह परियोजना मार्च 2028 तक पूरी होने की उम्मीद है। जिसमें पांच सितारा महल होटल भी शामिल होगा।
इस प्रकार मैंने आपको जानकारी दे दी है कि अयोध्या में अमिताभ बच्चन जी ने कितने करोड़ की जमीन खरीदी है पूरी जानकारी दे दी है।
0 Comment