महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम, जिसने भारतीय क्रिकेट टीम को ऐसी उपलब्धियां दी है जिसके लिये क्रिकेट प्रेमी कई सालों से तरस रहे थे. धोनी ने अपने सूझ-बूझ से भरे कप्तानी से न सिर्फ भारत को
क्रिकेट विश्व कप दिलाया बल्कि रैंकिंग के मामले में टेस्ट वनडे और टी-20 का बेताज बादशाह भी बनाया | भारत ने टॉप पोजिशन हासिल करने के बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, हर साल कोई न कोई बड़ा कारनामा करता ही रहा |झारखंड के रांची जिला के रहने वाले धोनी ने अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबले में बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौटना पड़ा था |
बांग्लादेश के खिलाफ खेला अपना पहला मुकाबला धोनी पहली ही गेंद पर रन आउट हो गये थे | सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी पहली ही गेंद पर एक रन चुराने के चक्कर में आउट होकर वापस चले गये | हालांकि उन्होंने अगले ही मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का नमूना दिया और जल्द ही हेलीकॉप्टर शॉट से करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया| इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाया था | जवाब में बांग्लदेश की टीम 8 विकेट खोकर 234 रन ही बना सकी | इस मैच में मोहम्मद कैफ ने 80 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच चुने गये थे |