आज तक कोंग्रेस ने कितने घोटाले किये है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

shweta rajput

blogger | Posted on | others


आज तक कोंग्रेस ने कितने घोटाले किये है ?


1
0




blogger | Posted on


कांग्रेस एक ऐसी सरकार थी जो कुछ की या नहीं लेकिन घोटाले बहुत मन से की अगर उसके घोटाले का लिस्ट निकला जाये तो इतना लम्बा हो की आप सोच के पागल हो जायेंगे की इसके इतने घोटाले करने के भी बाद इस देश के लोग कैसे है जो अभी भी इस भ्रष्टाचारी कांग्रेस को अपना स्पोर्ट देते है ऐसे ही लोग को महा मुर्ख कहा जाता है आइये हम आप लोग को बताते है की आज तक कितना घोटाला की है कांग्रेस सरकार ने

  • बीमा घोटाला
  • दूरसंचार घोटाला (सुख राम)
  • HDW पनडुब्बी
  • बिटुमेन घोटाला
  • तांसी भूमि का सौदा
  • प्रतिभूति घोटाला
  • जेएमएम रिश्वत कांड
  • सेंट किट्स केस
  • यूरिया घोटाला
  • सीआरबी घोटाला
  • अनंतनाग परिवहन घोटाला
  • 1971 नगरवाला घोटाला
  • खाद्यान्न घोटाला
  • चुरहट लॉटरी घोटाला
  • बोफोर्स स्कैंडल (1990)
  • पशुपालन मामला (1990)
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फ्रॉड
  • हवाला कांड (1993)
  • बैंगलोर-मैसूर कॉरिडोर (1995)
  • सुख राम (1996)
  • बिहार में चारा घोटाला (1996)
  • केरल एसएनसी लवलीन बिजली घोटाला (97)
  • गृह व्यापार
  • केतन पारेख स्कैंडल,
  • बराक मिसाइल सौदा घोटाला,
  • तहलका स्कैंडल (2001)
  • यूटीआई स्कैम
  • ताज कॉरिडोर मामला (2002-2003)
  • तेलगी कांड (2003)
  • DSQ सॉफ्टवेयर
  • आईपीओ स्कैम- कार्वी
  • तेल के लिए भोजन कार्यक्रम घोटाला (नटवर) (05)
  • मानव तस्करी घोटाला (बाबूभाई कटारा)
  • कैश-फॉर-वोट कांड
  • सत्यम कांड
  • 2 जी स्पेक्ट्रम- 2008
  • मधु कोड़ा, मनी लॉन्ड्रिंग 4000 करोड़
  • नरेगा घोटाला
  • राष्ट्रमंडल खेलों घोटाला
  • आदर्श घोटाला

इतने घोटाले के बाद भी जो लोग इस भ्र्ष्टाचारी को वोट देता है वो कैसा होगा बताइये दुनिया की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी कोई है तो वह कांग्रेस है ऐसे ही राजमाता के पास 4०००० करोड़ रूपये नहीं आये है बहुत लूटी है एक न बोलने वाले आदमी को प्रधानमंत्री बना कर लेकिन मानना पड़ेगा की गजब के प्रधानमंत्री थे हमारे निल बट्टा सन्नाटा

Letsdiskuss


0
0

Blogger | Posted on


2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, साल 2008:

घोटाले की रकम: 1.76 लाख करोड़

2जी स्पेक्ट्रम मामलों में मंत्रियों ने कथित तौर पर मोबाइल कंपनी को फायद पहुंचाने के लिए आनन-फानन में मोबाइल स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया था. इससे देश के राजस्व को 1.76 करोड़ लाख करोड़ का नुकसान हुआ. पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और दयानिधी मारन पर कार्रवाई शुरू हुई और बड़ी कंपनियों के पदाधिकारी को जेल की हवा खानी पड़ी.



0
0

phd student | Posted on


मतलब आप लोग को नही पता है जिस पार्टी का निव ही भरस्टाचार पर हो वो उसके बिना रह सकती है ये अगर घपलेबाजी ना करे तो ईन काग्रेंसीयो को निंद ना आये ईनकी घोटाले की लिस्ट ईतनी बड़ी है की आप लिख नही सकते है


0
0

student | Posted on


ये भी पुछने वाली बात है कि काग्रेंस ने कितना घोटाला किया है अरे ये तो चोरो कि पार्टी है बिना चोरी का कोई काम ही नही करते है


0
0