नींबू और मिर्च के टोटके से कितना लाभ मिलता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Delhi Press | Posted on | Astrology


नींबू और मिर्च के टोटके से कितना लाभ मिलता है?


8
0




Blogger | Posted on


भारत देश जहां रीती रिवाजों के लिए प्रसिद्द है, वहीँ पर जादू टोन के लिए भी कुछ कम नहीं है| जैसे हर वस्तु बनने में कई अलग-अलग चीज़ों का प्रयोग होता है वैसा ही व्यक्ति का स्वाभाव है| कभी अच्छा तो कभी बुरा|


अक्सर आपने देखा होगा, लोग अपनी दूकान के सामने नींबू मिर्च लगा कर रखते हैं | अलक्ष्मी जिसको दरिद्रा नाम से जाना जाता है| असल में दरिद्रा लक्ष्मी जी कि बहिन है, और जो लक्ष्मी जी से स्वाभाव में बिलकुल विपरीत है| जहां लक्ष्मी जी लोगों के घरों में धन सम्पदा की कमी नहीं होने देती वहीँ दरिद्रा लोगों के घर में दरिद्रता फैलाती है|


Letsdiskuss

(इमेज-गूगल)


लक्ष्मी जी का आगमन हमेशा साफ घर में होता है जब्क्ली दरिद्रा का आगमन हमेशा गंदे घर में होता है| लक्ष्मी जी का एक रूप अन्नपूर्णा है जो कि सबसे भण्डार भरती हैं वही दरिद्रा को सबसे पहले खुद को भोजन चाहिए होता है| दरिद्रा को मीठा आहार बिलकुल पसंद नहीं बल्कि उसको खट्टा और तीखा भोजन बहुत पसंद आता है|


जैसे लक्ष्मी जी को नाराज करना सही नहीं माना जाता वैसे ही दरिद्रा को नाराज करना भी सही नहीं होता| क्योंकि अगर दरिद्रा नाराज हो गई तो उसका वास आपके घर में सदैव के लिए हो जाएगा और उसके बाद आपके घर कभी लक्ष्मी जी का वास नहीं हो पाएगा| दरिद्रा का जन्म उनके लिए किया गया जो लोग लक्ष्मी जी का अपमान करते हैं |


घर या दुकानों के बाहर अक्सर लोग नीबू और मिर्च लगा देते हैं, क्योंकि वो न तो लक्ष्मी जी को नाराज करना चाहते हैं और न ही दरिद्रा को | दरिद्रा बाहर से ही अपना खट्टा और मिर्च वाला आहार देखकर ख़ुशी ख़ुशी चली जाती है, वो दूकान और घर में प्रवेश नहीं करती | उसके प्रवेश न करने में स्वाभाविक सी बात है लक्ष्मी जी प्रवेश होना ही होता है|


इसलिए नींबू और मिर्च का टोटका किया जाता है|



6
0

Occupation | Posted on


नीबू और मिर्च के टोटके करने से बहुत से लाभ मिलते है -

•आपने नया मकान बनवाया है और मकान क़ो बुरी नज़र से बचाने के लिए घर के किसी भी कोने मे नीबू, मिर्ची बंध दे, ऐसा करने से मकान मे किसी की बुरी नज़र नहीं लगेगी।

•किसी दुकान नहीं चलती है या फिर किसी व्यक्ति की दुकान पर बुरी नज़र लग जाती है जिससे आपकी दुकान नहीं चलती है तो ऐसे मे दुकान क़ो नकारात्मक चीजों से बचाने के लिए नीबू, मिर्ची का टोटका बहुत ही लाभदायक साबित होता है।Letsdiskuss


6
0

| Posted on


नींबू और मिर्च के टोटके से बहुत लाभ मिलता है चलिए हम आपको नींबू और मिर्च के टोटके से मिलने वाले लाभ के बारे में बताते हैं।

हमारे हिंदू धर्म में नींबू मिर्ची के टोने टोटके का बहुत महत्व है। क्योंकि हम नींबू का इस्तेमाल खाने से लेकर बुरी नजर से बचने के लिए करते हैं। और आपने देखा होगा कि बहुत से लोग अपनी दुकान के बाहर और घर के बाहर नींबू मिर्च लटका देते हैं लोगों का मानना है कि जिस स्थान पर नींबू मिर्च होता है उसे स्थान पर बुरे ऊर्जा का प्रभाव नहीं होता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि नींबू मिर्च के टोटके आपकी सोई हुई किस्मत को कैसे जगाने में काम करता है।

किस्मत को जगाने के उपाय नींबू मिर्ची टोटके के द्वारा :-

यदि आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है कठिन परिश्रम करने के बाद भी तो ऐसे में आप नींबू का ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आप एक नींबू ले और इसे अपने सिर के ऊपर सात बार घुमाये इसके बाद नींबू के दो टुकड़े कर दें। और बाएं हाथ के टुकड़े को दाएं तरफ और दाएं हाथ के टुकड़े को बाएं तरफ फेंक दें। इस उपाय को करने के बाद आपकी बंद किस्मत खुल जाएगी और आपकी मनचाही इच्छा पूरी अवश्य होगी।

कारोबार में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनाएं नींबू मिर्च का टोटका:-

यदि आपका व्यवसाय ठीक तरीके से नहीं चल रहा है। और चलते-चलते बार-बार नुकसान झेलना पड़ रहा है तो आप शनिवार के दिन नींबू के इस टोटके को करें। आपको बस इतना करना है कि शनिवार के दिन एक नींबू लेना है। और फिर उसे अपनी दुकान या ऑफिस के चारों दीवारों से लगाना है। और फिर नींबू के चार टुकड़े करके उसे चारों दिशाओं में फेंक देना है। और फिर इस उपाय को करने से आपका कारोबार में तरक्की होना शुरू हो जाएगा।

Letsdiskuss


4
0