टोटल धमाल फिल्म ने कितना धमाल मचाया ?

| Updated on February 23, 2019 | Entertainment

टोटल धमाल फिल्म ने कितना धमाल मचाया ?

1 Answers
621 views
P

@poojamishra3572 | Posted on February 23, 2019

साल की पहली कॉमेडी फिल्म "टोटल धमाल" रिलीज़ हो चुकी है, जिसे इंद्र कुमार के निर्देशन में बनाया गया है, आपको बता दू की यह फिल्म "धमाल" फिल्म का तीसरा पार्ट है | इस फिल्म में आपको धमाल के मुख्य कलाकारों के अलावा अजय देवगन, अनिल कपूर,माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, जैसे दिग्गज कलाकारभी देखने को मिलेंगे | फिल्म का धमाकेदारप्रमोशन भले ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लायी हो, लेकिन यह फिल्मलोगों के दिलों पर अपना जादू कायम करने में कही ना कही फिल्म पीछे रह गयी |


Article image (courtesy -IndiaTV )


अगर बात करें मेरे ओपिनियन की तो मैं तो यही कहूँगी कि इस फिल्म की कहानी में 50 करोड़ का खज़ाना है, जिसके लिए सारे कलाकार धमा चौकड़ी मचाते है, और पूरी फिल्म में शुरू से अंत तक सभी किरदार 50 करोड़ ढूंढते रहते है | हालांकि मुझे तो पूरी फिल्म में कोई wow फैक्टर नहीं मिला,और मैं शुरू से आखिर तक लॉजिक ढूंढ़ती रही, इसलिए मुझे तो पूरी फिल्म No - Brainer कॉमेडी लगी |

Article image (courtesy -Firstpost)

अगर परफॉरमेंस की बात करें तो स्क्रीन पर पर major presence है अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जिन्होनें अपनी केमिस्ट्री और कॉमेडी परदे पर बखूबी बरकरार रखी और दोनों पति पत्नी का किरदार निभाते हुए नज़र आएं, वैसे तो फिल्म के सभी किरदारों से ख़ास उम्मीद थी लेकिन कुछ हद्द तक सिर्फ रितेश देशमुख का किरदार ही लोगों के दिलों तक पंहुचा |
निर्देशन और स्क्रीनप्ले की बात करें तो मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी की इंद्र कुमार को अभी अच्छी स्टारकास्ट का इस्तेमाल करना सीखना होगा |

0 Comments