जिस प्रकार हमारे शरीर के लिए ह्रदय, आंख और कान का होना आवश्यक है उसी प्रकार किडनी का होना भी आवश्यक है किडनी हमारे शरीर को गति करने के लिए दिन रात कार्य करते रहती है लेकिन क्या आप हमें बता सकते हैं कि मानव के किडनी का वजन कितना होता है आइए इस आर्टिकल में जानते हैं। एक स्वस्थ मनुष्य के किडनी का वजन 125 से 170 ग्राम होता है किडनी की लंबाई 10 सेंटीमीटर होती है, चौड़ाई 5 सेंटीमीटर और मोटाई 3 सेंटीमीटर तक होती है। सभी मनुष्य के शरीर में दो किडनी पाई जाती है।
मानव किडनी का वजन कितना होता है?
1 Answers
373 views
0 Comments