मोटरसाइकिल का 1 साल का इंश्योरेंस कितने का होता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Abhishek Gaur

| Posted on | Education


मोटरसाइकिल का 1 साल का इंश्योरेंस कितने का होता है ?


2
0




| Posted on


चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं की मोटरसाइकिल का 1 साल का इंश्योरेंस कितने का होता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोई भी वाहन खरीदने से पहले सभी का इंश्योरेंस करवाना जरूरी होता है क्योंकि इंश्योरेंस  वाहन को होने वाली थर्ड पार्टी की सुरक्षा करता है और साथ ही खर्चों से बचाता है।

चलिए अब आपको बताते हैं की मोटरसाइकिल का 1 साल का इंश्योरेंस कितने रुपये का होता है।

यह मोटरसाइकिल के  सी-सी इंजन पर निर्भर करता है कि उसके 1 साल का बीमा कितने रुपए पर होगा चलिए हम आपको बताते हैं अलग-अलग मोटरसायकल के बीमा कितने रुपए के होते हैं।

अगर बाइक 75 सी-सी इंजन तक की है तो इस बाइक के लिए 1045 रुपए इंश्योरेंस करवाने के लिए लगते हैं। इसके बाद अगर बाइक 75 से 150 सीसी इंजन वाली है तो इसके लिए 3285 रुपए तक इंश्योरेंस करवाने के लिए पैसे लग सकते हैं। अगर बाइक 150 से 350 सीसी इंजन वाली है तो इसके लिए 13034 रुपए इंश्योरेंस करवाने के लिए लगते हैं।

 चलिए अब हम आपको बताते हैं की बाइक मतलब की मोटरसाइकिल का बीमा कितने प्रकार का होता है।

 मोटरसाइकिल के बीमा तीन प्रकार के होते हैं-

 

1. तृतीय पक्ष बीमा - यह बीमा सभी वाहनों के लिए अनिवार्य होता है क्योंकि इस प्रकार के बीमा से किसी दुर्घटना में तीसरे पक्ष को हुए नुकसान को कवर करता है। अगर किसी दुर्घटना में आपकी बाइक को नुकसान हो जाता है तो इस प्रकार के बीमा में मुआवजा के रूप मे राशि एक लाख रुपए तक मिलती है।

 

2.व्यापक बीमा- व्यापक बीमा इसलिए  करवाया जाता है जैसे कि आप एक नई बाइक खरीदते हैं तो उसके संपूर्ण बीमा पॉलिसी  के साथ तीसरे पक्ष वहांन की क्षति लागत को भी कवर करती है।

 

3. स्टैंड अलोन स्वयं नुकसान बीमा - कोई भी व्यक्ति अपने वाहन के लिए  प्रकार के इंश्योरेंस का लाभ उठा सकता है। यदि आपके वहान को नुकसान और क्षति हो जाता है इस प्रकार का इंशोरेन्स आपके वहान को होने वाले नुकसान और  क्षति को कवर करता है।

 

 

Letsdiskuss

 

 


1
0