| Updated on July 31, 2023 | others
नरेंद्र मोदी और राहुल गाँधी के 1 दिन के खाने का खर्च कितना है
@mohitsrivastava5728 | Posted on January 16, 2019
@meenakushwaha8364 | Posted on July 29, 2023
नरेंद्र मोदी सुबह उठकर सबसे पहले एक्सरसाइज करते है उसके बाद 7बजे नाश्ता करने के लिए बैठते है और नाश्ते मे नरेंद्र मोदी क़ो गुजराती व्यंजन -ढोकला, थेपला,जलेबी, पोहा खाना पसंद करते है और दोपहर के खाने मे हल्का खाते है जैसे खिचड़ी, दाल, पुलाव आदि तथा रात मे रोटी, पनीर की सब्जी और मीठे मे गुलाबजामुन खाते है। नरेंद्र मोदी जी के एक दिन का खाने का खर्चा लगभग 500-600₹ आता है।
राहुल गाँधी जी क़ो नाश्ते मे काजू शेक पीते है, अंडे का आमलेट तथा कॉफ़ी पिना पसंद करते है। दोपहर के खाने मे मॅकारोनी पिज़्जा,फ्युसिली सूप पीते है और रात के खाने दाल मखनी, राजमा सब्जी, रोटी, चावल, मशरूम की सब्जी खाना पसंद करते है, राहुल गाँधी के एक दिन खाने का खर्चा लगभग 500-900₹ आता है।
आज हम यहां पर चर्चा करेंगे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी जी के खाने का खर्च कितना आता है चलिए हम आपको इस आर्टिकल में इसकी जानकारी देते हैं। सबसे पहले बात करते हैं कि नरेंद्र मोदी जी खाना क्या खाती हैं नरेंद्र मोदी जी सुबह नाश्ते में जूस और ढोकला खाते हैं इसके अलावा शाम के खाने में सब्जी रोटी और दाल चावल खाते हैं इस हिसाब से नरेंद्र मोदी जी के खाने का खर्च 1 दिन का 3 से ₹4000 आता है, और वही राहुल गांधी जी के खाने के खर्च की बात करें तो राहुल गांधी जी को हल्का खाना बहुत पसंद है राहुल गांधी दाल चावल रोटी सब्जी और जूस का सेवन करते हैं इसलिए इनके खाने का खर्च 5 से ₹600 होता है।

@vandnadahiya7717 | Posted on July 30, 2023
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के पूरे दिन के खाने का खर्च कितना होता है नरेंद्र मोदी सुबह 7:00 नाश्ते के लिए तैयार होते हैं और नाश्ते में ढोकला और फाफड़ा खाना पसंद करते हैं पर रात के खाने में दही रोटी चावल और मीठा खाना पसंद करते हैं सुबह से लेकर रात तक के खाने की कीमत लगभग ₹200 होती है। राहुल गांधी सुबह 8:00 बजे नाश्ता करने के लिए रेडी होते हैं जिस में सुबह वह नाश्ते में कॉफी, आमलेट और इटेलियन काजू शेक पीना पसंद करते हैं राहुल गांधी के सुबह से लेकर रात तक खाने की कीमत ₹650 होती है ।
