मोबाइल से राशन कार्ड कैसे अप्लाई किया जाता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | Posted on | News-Current-Topics


मोबाइल से राशन कार्ड कैसे अप्लाई किया जाता है ?


0
0




Blogger | Posted on


राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्‍तावेज

वोटर आईडी

परिवार के मुखिया के 3 पासपोर्ट साइज फोटो

एड्रेस प्रूफ

बिजली या पानी का बिल

आधार कार्ड की फोटोकॉपी

पैन कार्ड की फोटो कॉपी



0
0

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | Posted on


मौजूदा समय के हालातों को देखते हुए आज हर किसी को राशन की आवश्यकता है कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है जिस वजह से वह लाभ से वंचित हैं आज हम आपको बताएंगे किस तरह मोबाइल से राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. इसके लिए सरकार ने 'वन नेशन वन कार्ड' की व्यवस्था को अपनाया है........

राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए दो तरीके हैं पहला ऑफलाइन तो दूसरा ऑनलाइन. ऑनलाइन अप्लाई करने के सबसे अधिक आबादी वाले सूबे यानी यूपी के पोर्टल के बारे में बताएंगे क्योंकि सभी राज्य के पोर्टल भी इसी ढंग से काम करते हैं..

1. मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में जाकर fcs.up.gov.in पर विजिट करना है यहां आपके सामने पोर्टल खुलकर आ जाएगा.

2.यहां 'Ration Card online apply' पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें और 'Next' बटन पर क्लिक करे.

3. ओटीपी दर्ज कर अपने और अपने परिवार के सदस्य के जानकारी दर्ज करें। सभी स्कैन दस्तावेज मसल आधार आदि अपलोड कर 'Submit Now' बटन पर क्लिक करें.

4.इसके बाद आपको 'Application Number' मिलेगा। इसे आप प्रिंट करके या सेव करके रख ले.

ऑफलाइन आवेदन...

1 ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको 'आवेदन प्रपत्र' पर क्लिक करना होगा.

2.इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे। पहला 'राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र' (ग्रामीण क्षेत्र हेतु) और दूसरा 'राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र' (नगरीय क्षेत्र हेतू) इन दोनों विकल्पों से आप अपने एरिया के हिसाब से एक विकल्प को चुन लें.

3. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आपको भरना होगा और ग्राम प्रधान के पास जमा करना होगा.

इस तरह अब आप राशन कार्ड के लिए घंटों लाइन में खड़े नहीं रहेंगे घर में बैठे-बैठे राम से आप अपने मोबाइल के द्वारा ही राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Letsdiskuss


0
0