किसी भी वाहन के टायर की कैसे जांच की जाए की वह कितने दिन और चल सकता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Blogger | Posted on | others


किसी भी वाहन के टायर की कैसे जांच की जाए की वह कितने दिन और चल सकता है?


0
0




Blogger | Posted on


किसी भी वाहन के लिए उसके टायर सबसे इंपॉर्टेंट होते हैं। वाहन का कितना इस्तेमाल होता है होती है पर उसके साथ यह भी देखना होता है वाहन कैसी सड़कों पर चलता है कितनी स्पीड से चलता है और टायर की कैटेगरी कौन सी है। जैसे जैसे वाहन चलाया जाता है वैसे वैसे टायर की ऊपरी सतह गिरती जाती है।

Letsdiskuss सौजन्य: पत्रिका

इससे पता चलता है कि टायर और कितना चलेगा।वैसे आम यूसर्स को उसका पता नहीं चलता है पर जो लोग इस में डील करते है या टायर कंपनीस में काम करते है उन्हें इसका फ़ौरन पता चल जाता है। वैसे नार्मल सिचुएशन में 20000 किलोमीटर के बाद टायर बदलने जरूरी होते है पर कुछ किस्सों में अगर वाहन का रखरखाव ठीक न होतो इससे पहले भी बदलने पड़ सकते है।

टायर को देखने से पता चल जाता है की यह आगे लंबा खींच पाएंगे की नहीं। वैसे कितना चल पायेगा यह कहना मुश्किल होता है क्यूंकि टायर के घिसने के लिए बहुत सारी बातें जिम्मेदार होती है। टायर के किस्से में सबसे बेहतरीन तरीका है टायर के एक्सपर्ट्स को पूछने का। वो ही आपको बता सकता है की आपको अभी टायर बदलने चाहिए की नहीं। टायर में भी अलग अलग तरह के टायर की आयु अलग अलग होती है और इसलिए एक एक्सपर्ट ही सही राय दे सकता है।


0
0