ठंड का मौसम हो चाहे गर्मी का मौसम लड़कियां,महिलाएं बालो मे डेंडर्फ से काफ़ी ज्यादा परेशान होती है। लेकिन सबसे ज्यादा डेंडर्फ की परेशानी ठंडी के मौसम मे होती है, क्योकि ठंड मे मौसम मे कुछ लोग डेंडर्फ क़ो साफ करने के लिए कई तरह के शैम्पू भी इस्तेमाल करते है।लेकिन फिर भी बालो का डेंडर्फ साफ नहीं होता है,
तो चलिए हम ऐसे मे आपक़ो बालो का डेंडर्फ साफ करने के लिए कुछ देशी नुस्खे बताएगे -
•आपके बालो मे डेंडर्फ ज्यादा है, तो बालो मे जमा डेंडर्फ क़ो साफ करने के लिए आप सबसे पहले गुनगुना पानी करे और फिर एक नीबू क़ो काटकर नीबू क़ो एक कटोरी गुनगुने पानी मे डालकर उसमे एक पैकिंट शैम्पू डालकर मिक्स करे। उसके बाद बालो क़ो गीला करके नीबू वाला पानी बालो मे डालकर बालो मे जमा डेंडर्फ क़ो 10-15मिंनट तक रगडते रहे, उसके बाद बालो क़ो पानी डालकर धोये। यह प्रकिया आप लगातार 1-2सप्ताह तक करने से बालो का डेंडर्फ साफ हो जाएगे।
• बालो मे जमा डेंडर्फ क़ो साफ करने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलके और नीबू के छिलके क़ो सूखवा कर, मिक्सर मे संतरे, नीबू के छिलके क़ो डालकर चूर्ण बनाये। संतरे, नीबू के चूर्ण मे हल्का सा पानी मिक्स करने के बाद बालो क़ो गीला करके संतरे, नीबू का पेस्ट क़ो बालो के जडो मे लगाकर 10-20मिनट तक मसाज करना है। उसके बाद बालो क़ो ठंडे पानी से वाश करे, यह प्रकिया लगातार 2-4सप्ताह तक करने से बालो का डेंडर्फ साफ हो जाता है।
•बालो का डेंडर्फ साफ करने के लिए नीम की पत्तियाँ बहुत ही उपयोगी मानी जाती है, सबसे पहले आप नीम की पत्तियों क़ो पीसकर पेस्ट बना ले। फिर बालो के स्कैल्प मे नीम की पत्तियों से बना पेस्ट लगाकर 10-20मिनट तक मसाज करने के बाद बाल क़ो पानी से वाश कर दे। यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से बालो का डेंडर्फ साफ हो जाएगा।


