सिंपल आई मेकअप कैसे करें?

R

| Updated on January 10, 2022 | Health-beauty

सिंपल आई मेकअप कैसे करें?

5 Answers
620 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 7, 2022

जब भी सिंपल आई मेकअप की बात आती है तो आप सभी इस दुविधा में पड़ जाते हैं कि आई मेकअप कैसे करें तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप घर पर ही सिंपल आई मेकअप कैसे कर सकते हैं।

सबसे पहले आप आई प्राइमर अपने आईलिड पर लगाएं ये आपके मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करेगा इसके बाद आई सेड बेस का उपयोग करें और यदि आपके पास आई सेड बेस नहीं है तो फाउंडेशन कंसीलर का उपयोग करें।

ऐसे शेड्स का उपयोग करें जिसे आप रोजाना उपयोग कर सकें इसके लिए आप एक लाइट टोन का चुनाव कर सकती हैं। अब कंपैक्ट पाउडर लगाएं और फिर दोबारा आई सैड़ो का इस्तेमाल करें।

इसके बाद आई लाइनर लगाएं और यदि आप काजल लगाना चाहे तो काजल भी लगा सकती है

अब पलकों को कर्ल करने के लिए आईलैश कलर का इस्तेमाल करें। और लास्ट में मस्कारा लगा सकते हैं इस तरह आप रोजाना सिंपल आई मेकअप कर सकती हैArticle image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 8, 2022

* मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए हमें सबसे पहले आई प्राइमर को आईलिड पर लगाना चाहिए उसके बाद आप आई सेड बेस का यूज़ करें और अगर आपके पास आई सेड बेस नहीं होता है तो आप फाउंडेशन कंसीलर का भी यूज़ कर सकती है।

आपको लाइट टोन का चुनाव करना चाहिए जिससे आप डेली इसे यूज कर सके । अब आप कंपैक्ट पाउडर लगाएं इसके बाद दोबारा आई सैड़ो का इस्तेमाल करें।

और फिर इसके बाद आई लाइनर लगाएं और अगर काजल लगाना है तो आप काजल भी लगा सकती है

आप आईलैश कलर का यूज करके अपनी पलकों को भी कलर कर सकती हैं और फिर लास्ट में मस्कारा लगा सकतती हैं! इस तरह आप सिंपल आई मेकअप करके तैयार हो सकती है!Article image

0 Comments
P

@poojapatel9301 | Posted on January 8, 2022

सिंपल आई मेकअप करने का सही तरीका:-

सबसे पहले आप आई प्राइमर अपने आई लीड पर लगाएं यह मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखेगा। इसके बाद आई सर्विस का उपयोग करें अगर आपके पास यह नहीं है तो फाउंडेशन कंसीलर का भी उपयोग कर सकते हैं। ऐसे सेड्स का उपयोग करें जिसे आप रोजाना उपयोग कर सकते हैं। लाइट टोन का भी उपयोग कर सकती हैं.। आप कंपैक्ट पाउडर लगाएं और फिर दोबारा आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसके बाद आई लाइनर लगाएं और यदि आप काजल लगाना चाहते तो काजल लगा सकते हैं अब पलकों को कर्ल करने के लिए आईलेस कलर का इस्तेमाल करें और आप लास्ट में मस्कारा लगा सकते हैं इस तरह आप रोजाना सिंपल आई मेकअप कर सकते हैं।Article image

0 Comments
R

@rajnipatel6804 | Posted on January 9, 2022

हमें आई मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने के लिए सबसे पहले आई लिड पर कंसीलर लगाना चाहिए उसके बाद पाउडर का प्रयोग करें ताकि कंसीलर सेट हो जाए इस प्रकार मेकअप का बेस बन जाएगा तब वह लंबे समय तक टिका रहेगा अपने पसंद के अनुसार आई शैडो का प्रयोग करें या एक-दो शेड्स को ब्लेंड करके आई मेकअप को और भी अच्छा बना सकती हैं इसके बाद हमें अपने मनपसंद ब्लैक या ब्राउन आई लाइनर को लगाएं फिर आई पेंसिल लगाकर ईयर बड से स्मज कर लें. इससे आपको अच्छा लुक मिलेगा और आंखें बड़ी नजर आएंगी आखरी में हमें मस्कारा का प्रयोग करना चाहिए!Article image

0 Comments
P

@poojapatel9301 | Posted on January 10, 2022

सिंपल आई मेकअप करने का तरीका:-

हर किसी को खूबसूरत और ग्लैमरस दिखना अच्छा लगता है मेकअप लोगों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।Article image

आंखों के अच्छे मेकअप से थकावट को दूर कर चेहरे में ताजगी लाई जाती है और सांवली त्वचा को साफ दिखाया जाता है।

नेचुरल आई मेकअप सबसे सरल है ऑल से बस आपको काजल और आईलाइनर की एक पतली परत लगाना है।

लड्डू का ही उपयोग करें जो कि नेचुरल हो केमिकल्स फ्री हो और आंखों के लिए सुरक्षित हो अगर आप किसी कॉस्मेटिक उत्पाद में दर्द सूजन डिस्चार्ज आंखों में पानी आने जैसे एलर्जी की प्रतिक्रिया हो रही है तो उन उत्पादों का उपयोग बंद कर दें।

0 Comments