बाल से रुसी हमेशा के लिए कैसे खत्म करें?

image

| Updated on October 21, 2023 | Health-beauty

बाल से रुसी हमेशा के लिए कैसे खत्म करें?

11 Answers
670 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 6, 2021

ठंड के मौसम में हमेशा बालों में रूसी हो जाना एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है । बदलते मौसम के अनुसार ठंड मे हमेशा बालो मे रुसी का होने से लड़कियां और महिलाये अक्सर परेशान रहती है ।
ऐसे मे हम यहाँ पर बालो से रुसी निकलने के लिये कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है -

1.टमाटर के रस और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट तैयार करके बालो मे लगा कर कुछ समय के लिये छोड़ दे ज़ब बाल सुख जाये तो साफ पानी से धो ले 1-2 हपते तक रोजाना करने से बालो की रुसी से हमेशा के लिये छुटकारा मिल जायेगा ।

2.खट्टी दही का पेस्ट बना कर बालो पर 1 घंटे लगाकर छोड़ दीजिये और फिर साफ पानी धोये इस नुस्खे से बालो मे रुसी होती है वह धीरे -धीरे करके खत्म हो जाएगी ।

3.नारियल और जैतून का तेल बालो पर लगाकर मसाज करने से बालो जो रुसी की समस्या रहती है,वह खत्म होने लगती है।

4. एलोवेरा और मेथी दानो भिगोकर पिसकर बालो मे लगाने से बालो मे रुसी नहीं रहती और बाल मजबूत और शनिनिंग दिखते है।

Article image

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 12, 2023

अक्सर आपने देखा होगा कि जो व्यक्ति ज्यादा दिनों तक बालों में तेल नहीं लगाता है तो उसके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं जिस वजह से बालों में रूसी की समस्या हो जाती है ऐसे भी आज हम आपको रूसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे।

यदि आप अपने बालों से डैंड्रफ की समस्या खत्म करना चाहते हैं तो ऐसे में सदा ही आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी इसके लिए आप अपने बालों की स्कैल्प पर दही लगाएं इससे रुसी की समस्या ठीक हो जाएगी।

इसके अलावा आप बाजार में मिलने वाले डैंड्रफ कम करने वाले शैंपू का इस्तेमाल करके डैंड्रफ की समस्या को कम कर सकते हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- ठंडी मे बाल झड़ने से रोकने के क्या उपाय हैं?

4 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 12, 2023

  • नीम बालों की रूसी को दूर करने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। इसका रस बालों पर लगाने से कुछ ही हफ्तों में रूसी दूर हो जाती है। सेब का सिरका भी बालों की रूसी को दूर करने के लिए बहुत ही कारागार साबित होता है। आप चाहे तो सर की रुसी को दूर करने के लिए तुलसी की पतियों का भी उपयोग कर सकते हैं। बालों की रूसी को दूर करने के लिए आप दही से भी अपने बाल धो सकते हैं।Article image
2 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 17, 2023

चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि बाल से रूसी हमेशा के लिए कैसे खत्म करें, अक्सर देखा जाता है कि जो लोग ज्यादा दिनों तक बालों में तेल नहीं लगते हैं तो उसके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, जिस वजह से बालों में रूसी की समस्या हो जाती है। तो चलिए बताते हैं आपके बाल से रूसी हमेशा के लिए कैसे खत्म करें। बालों से रूसी हटाने के उपाय में सेब का सिरका बहुत प्रभावशाली होता है। गंभीर रूसी के इलाज के लिए सेब का सिरका सबसे अच्छे प्राकृतिक उपचारों में से एक है। इसमें आपको एक पेस्ट तैयार करने की आवश्यकता होती है। आप पानी में थोड़ा सा सेब का सिरका मिले और फिर अपने बालों को धोने के बाद इस मिश्रण को अपने गीले बालों में लगाए।इस मिक्सर में अपने बालों की मालिश करें और इसको सूखने दें।इसको 2 दिन में एक बार लगाइए, डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छा उपाय है।Article image

2 Comments
logo

@deeptisingh6754 | Posted on October 19, 2023

दोस्तों अक्सर देखा जाता है कि जो लोग अपने बाल ज्यादा दिन नहीं दुलते हैं या बाल में तेल नहीं लगते हैं उनके बालों में रूसी होता हैं चलिए हम इसको खत्म करने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे।

• एलोवेरा डैंड्रफ को खत्म करने के लिए सबसे अच्छा और बेस्ट माना जाता है।

• नीम का पानी बालों में लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है और साथ ही साथ आपके बालों के जुं भी इस पानी से मर जाते हैं।

डैंड्रफ को ख़त्म करने के लिए पेस्ट :- दही, नींबू, नारियल का तेल और थोड़ा सा सहद ये सब को अच्छे से मिला कर अपने बालों के जड़ों में लगा ले और 1 घंटे तक लगे रहने दे फिर उसके बाद बाल को धुले इससे आपके रुसी भी खत्म हो जाएगी और आपके बाल स्मूथ और सिल्की हो जाएंगे। यह पेस्ट हफ्ते में दो बार जरूर लगये।Article image

2 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 19, 2023

सर में रुसी यानी डेंड्रफ होना आम बात है. चाहे गर्मी का मौसम हो, या ठंडी का मौसम हो,बरसात का मौसम हो,बालों में रूसी की समस्या बहुत ही परेशान करती है.। बालों में रूसी के कई कारण होते हैं जैसे गलत खानपान फंगल इन्फेक्शन इन सभी के कारण रूशी की समस्या ज्यादा होती है.। रूशी की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए हमारे पास कुछ घरेलू उपाय इस प्रकार है.।

1) हफ्ते में दो-तीन बार दही से बाल को धोने से रूशी की समस्या कम हो जाती है.।

2) चुकंदर के पत्तों को पानी में उबालकर इसका इस्तेमाल रोजाना करें इससे रूशी की समस्या जल्द ही ठीक हो जाती है.।

3) रीठे से सिर धोने पर भी रूशी से छुटकारा मिलता है।

4) नारियल के तेल में कपूर मिलाकर रोजाना लगने से रूशी की समस्या खत्म हो जाती है।

5) नींबू के रस को सर में अच्छी तरह लगाने से रूशी की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है।Article image

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 20, 2023

बहुत से लोगों को बाल में रूसी की समस्या होती है लेकिन क्यों होती है चलिए इसका कारण जानते हैंडैंड्रफ तब होता है जब आपके सिर पर मालासेज़िया नामक एक प्रकार का फंगस बढ़ने लगता है। हालाँकि, इससे सिर की त्वचा को नुकसान पहुंचता है और गंभीर सूखापन आ जाता है। तो चलिए इसके लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिनको अपना कर आप रुसी की समस्या ठीक कर सकते हैं।

आप अपने बालों में मेहंदी लगाकर डैंड्रफ का इलाज कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस इतना करना है की सबसे पहले आपको मेहंदी लेना है,और इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलना है।और थोड़ी सी दही मिलाना है,और जब यह मिश्रण तैयार हो जाए तो इसे 8 घंटे के लिए रख देना है,और फिर 8 घंटे के बाद आप इस मिश्रण को अपने बालों पर लगा सकते हैं। इस मिश्रण को कम से कम एक से डेढ़ घंटे तक अपने बालों में लगे रहने दें इसके बाद अपने बालों को साफ पानी से धो लें कुछ दिनों में धीरे-धीरे करके रुसी आपके बालों से समाप्त हो जाएगी।

Article image

2 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on October 20, 2023

दोस्तों चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि बालों से जोशी हमेशा के लिए कैसे खत्म करें, ताकि यह रूचि फिर से दोबारा हमारे बालों पर ना आए, यदि आप नहीं जानते हैं तो इसे जरूर पढ़ें,

बालों में रूसी के कई कारण होते हैं जैसे गलत खानपान फंगल इन्फेक्शन इन सभी के कारण रूशी की समस्या ज्यादा होती।

इस समस्या को खत्म करने के लिए आप दही, नींबू, नारियल का तेल और थोड़ा सा सहद ये सब को अच्छे से मिला कर अपने बालों के जड़ों में लगा ले और 1 घंटे तक लगे रहने दे फिर उसके बाद बाल को धुले इससे आपके रुसी भी खत्म हो जाएगी।

और नींबू के रस को सर में अच्छी तरह लगाने से भी हमारी रूशी की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है। इस समस्या को खत्म करने के लिए आप रोजानाा नारियल का तेल और कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।Article image

2 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on October 20, 2023

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि बालों से रुसी हमेशा के लिए कैसे खत्म करें।अक्सर देखा जाता है कि जो लोग ज्यादा दिनों तक बालों में तेल नहीं लगते हैं तो उसके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, जिस वजह से बालों में रूसी की समस्या हो जाती है।एलोवेरा डैंड्रफ को खत्म करने के लिए सबसे अच्छा और बेस्ट माना जाता है।

नीम का पानी बालों में लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है और साथ ही साथ आपके बालों के जुं भी इस पानी से मर जाते हैं।नारियल के तेल में कपूर मिलाकर रोजाना लगने से रूशी की समस्या खत्म हो जाती है।नींबू के रस को सर में अच्छी तरह लगाने से रूशी की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है।मिक्सर में अपने बालों की मालिश करें और इसको सूखने दें।इसको 2 दिन में एक बार लगाइए, डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छा उपाय है।Article image

2 Comments

@muhammadasamirakhana5305 | Posted on October 20, 2023

रूसी से "हमेशा के लिए" छुटकारा पाने की गारंटी नहीं दी जा सकती है, क्योंकि यह कुछ व्यक्तियों के लिए बार-बार होने वाली समस्या हो सकती है। हालाँकि, आप लंबे समय तक रूसी को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और कम करने के लिए कदम उठा सकते हैं:

1. स्कैल्प की अच्छी स्वच्छता बनाए रखें:

- नियमित रूप से अपने बालों को माइल्ड, एंटी-डैंड्रफ शैम्पू से शैम्पू करें। जिंक पाइरिथियोन, केटोकोनाज़ोल, या सेलेनियम सल्फाइड जैसे तत्वों से युक्त एक की तलाश करें।

2.उचित धुलाई तकनीक:

- अतिरिक्त तेल और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए शैम्पू करते समय अपने सिर की धीरे से मालिश करें।

3.संतुलित आहार:

- जिंक, विटामिन बी और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार लें, जो स्वस्थ खोपड़ी के लिए आवश्यक हैं।

4. हाइड्रेटेड रहें:

- अपने स्कैल्प और त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पिएं।

5. जलन पैदा करने वाली चीजों से बचें:

- ऐसे बाल उत्पादों से सावधान रहें जो खोपड़ी में जलन पैदा कर सकते हैं। ऐसे उत्पाद चुनें जो सौम्य हों और आपके बालों के प्रकार के लिए उपयुक्त हों।

6. तनाव प्रबंधन:

- उच्च तनाव स्तर रूसी में योगदान कर सकता है। योग या ध्यान जैसी तनाव कम करने वाली तकनीकों का अभ्यास करें।

7.हीट स्टाइलिंग के अति प्रयोग से बचें:

- अत्यधिक हीट स्टाइलिंग से आपकी स्कैल्प रूखी हो सकती है। हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लिंग आयरन का उपयोग सीमित करें।

8.प्राकृतिक उपचार:

- एलोवेरा, चाय के पेड़ का तेल, या सेब साइडर सिरका जैसे कुछ प्राकृतिक उपचार रूसी प्रबंधन में मदद कर सकते हैं। इनका उपयोग सावधानी से करें और यदि आपको जलन महसूस हो तो बंद कर दें।

9. त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लें:

- यदि विभिन्न उपचारों की कोशिश करने के बावजूद रूसी बनी रहती है, तो पेशेवर मूल्यांकन और व्यक्तिगत उपचार योजना के लिए त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लें।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि डैंड्रफ के विभिन्न कारण हो सकते हैं, जिनमें फंगल अतिवृद्धि, सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस या अन्य त्वचा की स्थिति शामिल है। एक त्वचा विशेषज्ञ विशिष्ट कारण की पहचान करने और उचित उपचार की सिफारिश करने में मदद कर सकता है। डैंड्रफ प्रबंधन को इसे नियंत्रण में रखने के लिए निरंतर देखभाल की आवश्यकता हो सकती है, भले ही इसे हमेशा पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जा सके।

Article image

2 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on October 20, 2023

आपके बालो मे रुसी है, तो आप अपने बालो की रुसी को हमेशा के लिए खत्म करना चाहते है तो सबसे पहले एक कटोरी मे पानी डालें उसके मेथी दाने भिगोकर रख दे। ज़ब मेथी के दाने भिग जाये तो मिक्सर जार डालकर पीसकर मेथी का पेस्ट बनाकर बालो के स्कैल्प मे 20-30मिनट लगाकर रखे उसके बाद बालो को पानी से धो दे। यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से बालो से हमेशा के लिए रुसी निकाल जाएगी।

बालो की रुसी को खत्म करने के लिए एक कटोरी मे नारियल के तेल डालकर गर्म करके नारियल के तेल मे 1चम्मच नीबू का रस मिलाकर बालो के स्कैल्प मे 20-25मिनट लगाकर रखे उसके बाद बालो को शैम्पू से धो दे, लेकिन एक दिन से कुछ नहीं होगा इस प्रकिया को लगातार 3-4हप्ते करना होगा,तभी बालो की रुसी हमेशा लिये खत्म होगी।Article image

3 Comments