स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग कैसे रखें ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | Posted on | Health-beauty


स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग कैसे रखें ?


6
0




| Posted on


आज के समय में आपने देखा होगा कि ऐसे बहुत ही कम इंसान है जो स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग रख पाते हैं क्योंकि अधिक लोग तनाव से ग्रसित रहते हैं आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनका पालन करके आप अपने दिमाग को और शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।

यदि आप अपने दिमाग और शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पूर्ण रूप से नींद पूरी करनी होगी, स्वस्थ आहार करना होगा, भरपूर मात्रा में पानी पीना होगा, सुबह उठकर योग करना होगा, हमेशा अच्छा सोचना होगा ताकि आपके दिमाग पर कुछ बुरा सा ना पड़े।

Letsdiskuss


3
0

fitness trainer at Gold Gym | Posted on


शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए एक अच्छे संतुलन की जरुरत होती है | क्योंकि हर व्यक्ति जीवन में या तो शारीरिक स्वस्थ और तनावमुक्त नहीं रह पाता है | जीवन में स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग पाने के लिए इन आसान से नियमों का पाकलां करें |

Letsdiskuss (courtesy-TheHealthSite.)

- नींद पूरी करें -
बहुत जरुरी है की आप अपने जीवन में कम से कम रात को 6 से 8 घंटे की नींद पूरी करें | ऐसा करने से सुबह आप अगली सुबह आलस महसूस नहीं करेंगे और फ्रेश मंद से अपना सारा काम कर पाएंगे |

- योग करें -
योग एक मात्र ऐसा साधन है, जिससे आप शरीर और मस्तिष्क दोनों को स्वस्थ रख सकते है |

- पौष्टिक भोजन करें -
हमेशा अपने खान पान का सही ध्यान रखें, और अपने दिन के आहार में पौष्टिक आहार शामिल करें |

- दिन के सभी काम का चार्ट बनाएं -
अपनी पूरी दिनचर्या के कामों का चार्ट बनाएं ताकि आप इधर उधर के कामों में उलझे बिना खुद को तनावपूर्ण रख सकें |

- मछली का सेवन करें -
मछली खाना दिमाग के लिए बहुत उपयोगी और शरीर के लिए लाभदायक माना जाता है इसलिए ऐसा कहा जाता है की आप अपने भोजन में एक समय मछली जरूर शामिल करें |

- जीवन का हर पल एन्जॉय करें -
कोशिश करें आप चाहें जितने भी बुरे वक़्त से क्यों न गुज़र रहे हो लेकिन हमेशा मुस्कुराते रहिये और खुद को तनाव से दूर भागते रहिये |


3
0