घर मे आलू टिक्की बर्गर कैसे बनाए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Rinki Singh

Chef at Hotel Radisson | Posted on | Food-Cooking


घर मे आलू टिक्की बर्गर कैसे बनाए ?


2
0




Content Writer | Posted on


नमस्कार रिंकी जी ,आपका सवाल उन महिलाओ के लिए अच्छा है जिनके घर के लोग खाने के शौकीन है और रोज कुछ नया व्यंजन खाना चाहते है उनके लिए ये सवाल काफी फायदेमंद साबित होगा | आप आलू टिक्की का बर्गर बनाना चाहते है | आलू टिक्की से विदेशी बर्गर में एक भारतीय स्वाद आ जाता है | इसको घर मे बनाना बहुत आसान है | इसके लिए आपके पास कुछ विशेषसामान होना चाहिए जिसकी सहायता से आप घर मे ही आलू टिक्की बर्गर बना सकते है |

सामग्री :- (बर्गर बनाने की विधि )

बन ,खीरा ,बंदगोभी5 से 6 पत्ते,टमाटर,पनीर स्लाइस, टमैटो सॉस ,हरे धनिये की चटनी ,चाट मसाला (छोटी चम्मच)

(टिक्की बनाने की विधि ) :- आलू , मटर के दाने (उबले हुए ),ब्रेड (क्रम्बल की हुई) ,तेल आवश्यकतानुसार ,अदरक का पेस्ट ,हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) ,धनिया पाउडर , जीरा पाउडर , अमचूर पाउडर ,नमक |

आलू को छीलकर कद्दूकस कर लीजिए | मटर को अच्छे से मैश करके आलू में डाल दीजिए | साथ में अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च, नमक, अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और क्रम्बल की हुई ब्रेड का आधा भाग डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए |

गैस पर पैन रख कर गरम कीजिए | गरम पैन पर 2 से 3 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए |

आलू के मिश्रण में से थोडा़ सा मिश्रण लेकर गोल कीजिए और गोले को हथेली से दबाकर चपटा कर लीजिए | इसे ब्रेड क्रम्बल में लपेट कर हथेली से हल्का दबा-दबा कर टिक्की का आकार देते हुए तैयार कर लीजिए और दूसरी टिक्की भी इसी तरह तैयार कर लीजिए |

टिक्की को पैन पर सिकने के लिए लगा कर रख दीजिए और धीमी आग पर आलू टिक्की सेकिए | टिक्कियों को कलछी की सहायता से पलट कर, दोनों ओर से ब्राउन होने तक सिकने दीजिए | आलू की टिक्की तैयार हैं |सब्जियां स्लाइस में काटिए खीरा धोकर छील लीजिए और पतले गोल स्लाईस में काट लीजिए | टमाटर को भी अच्छे से धोकर साफ करके पतले गोल स्लाईस में काट कर तैयार कर लीजिए | एक बन लीजिए इसे बीच में से काट कर दो भाग कर लीजिए | पैन में थोडा़ सा तेल डाल दीजिए ओर बन को सेकने के लिए पैन में लगा दीजिए | बन को दोनों ओर से क्रिस्प करते हुए सेक लीजिए और इसी तरह से दूसरा बन भी काट कर सेक लीजिए |

बर्गर बनाइए :-

बन का एक पीस लीजिए और इस पर 1 चम्मच टमैटो सॉस लगा दीजिए और फिर खीरा के स्लाइस रखिए और उन पर चाट मसाला ऊपर छिड़क दीजिये | अब इस पर आलू की टिक्की रख दीजिए और इसके ऊपर बंदगोभी का 1 पत्ता रखिए, इसके ऊपर पनीर की स्लाईस रखिए | इस पर फिर से थोडा़ सा चाट मसाला बुरक दीजिए और फिर से 1 बंदगोभी का पत्ता रख दीजिए | इसके ऊपर टमाटर के टुकड़े और थोडा़ सा चाट मसाला डाल दीजिए | बन का दूसरा पीस लीजिए और उस पर हरे धनिये की चटनी लगाकर टमाटर के ऊपर रख दीजिए |

वेज बर्गर बन कर तैयार है, इसी तरह से दूसरा बर्गर भी बना कर तैयार कर लीजिए |

आपका धन्यवाद ,अधिक जानकारी व अपने सुझाव के लिए संपर्क करे :-www.letsdiskuss.com

आपके विचार हमारे लिए अनमोल है |

Letsdiskuss

और पढ़े- आसानी से लौकी का हलवा कैसे बनाए ?


9
0