नाश्ते में ब्रेड पोहा कैसे बनाएं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | Posted on | Food-Cooking


नाश्ते में ब्रेड पोहा कैसे बनाएं?


0
0




head cook ( seven seas ) | Posted on


घर पर ब्रेड पोहा बनाना बहुत आसान है आप इसे कभी भी घर बना सकते है ख़ास तौर पर आप इसे नास्ते के समय बनाएं यह चाय के साथ खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है |


Letsdiskuss (courtesy-Veg Recipes of India)


सामग्री -

- ब्रेड की 4 स्लाइस
- आधा छोटा चम्मच राई
- 1 फ्राइड साबुत हरी मिर्च
- 1 छोटा चम्मच हल्दी
- 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
- 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
- 4-5 करी पत्ता
- 1 छोटा चम्मच हरा धनिया
- एक छोटी कटोरी भुजिया
- 1 नींबू
- नमक स्वादानुसार

विधि -

- ब्रेड पोहा बनाने के लिए सबसे पहले आप मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें दें |

- उसके बाद तेल के गरम होते ही इसमें राई डालकर भूनें लें और राई के चटकते ही इसमें करी पत्ता, हरी मिर्च और ब्रेड स्लाइस के टुकड़े कर के डालें |

- उसके बाद हल्दी और नमक डालकर कड़छी से चलाते हुए अच्छे से मिक्स करें और ब्रेड के हल्का भुनते ही इसे एक प्लेट में निकालकर रख लें |

- उसके बाद ऊपर से प्याज, टमाटर, हरा धनिया और भुजिया डालें |

- उसके बाद नींबू का रस निचोड़कर, एक फ्राइड साबुत हरी मिर्च और टोमैटो केचप के साथ सर्व करें |

- अब आपका ब्रैड पोहा बिलकुल तैयार है |





0
0