आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में हर दूसरी लड़की सिर्फ इस बात से परेशान है के कैसे वो अपने बालों को स्वस्थ और सुरक्षित रखें क्योंकि बाहर की घूल - धूप और मिट्टी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की रोज़मर्रा में बाल टूटना दो मुहें बाल एक आम बात होती जा रही है | इसलिए आज हम आपको बालों के लिए एक अंगूर सर बनें हेयर मास्क के बारें में बताने जा रहे हैं जिसके रेगुलर इस्तेमाल से आप खुद ही अपने बालों में मज़बूती तंदरुस्ती और ताज़गी महसूस करोगे |
courtesy-healthocto.com
- 10 अंगूर- काले या हरे
- 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल का
- 1 चम्मच जैतून का तेल
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच बादाम पाउड
- हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें अंगूर को खूब अच्छी तरीके से मैश कर लें।
- उसके बाद अब आप एक बाउल और लें और अब आप उसमें नारियल और जैतून का तेल डालें।
- इन दोनों तेल के साथ अब आप 1 चम्मच शहद भी डाल लें और इन तीनों को अच्छे से मिला लें |
- जब यह सही से मिल जाएं, तो फिर इसमें बादाम पाउडर डालें और फिर मैश किए हुए अंगूर का मिश्रण डालकर अच्छे से मिलाएं।
- इसके बाद आप तैयार पेस्ट को स्कैल्प और अपने बालों में अच्छे से लगाएं और शावर कैप से अपने बालों को ढक लें।
- आपको कम से कम 20-30 मिनट रखने के बाद आप अपने बालों को धो लें और ध्यान रखें कि बालों को सुखाने के लिए आप ड्रायर का इस्तेमाल न करें। आप ऐसा सप्ताह में 2 से 3 बार नियमित रूप से करें आपको फायदा मिलेगा।
यह एक सबसे अच्छा और कारगर तरीका है, जिससे आप अपने बालों की सही ढंग से देखभाल कर सकते है |