घर पर काजल कैसे बनाये? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Health-beauty


घर पर काजल कैसे बनाये?


7
0




Occupation | Posted on


घर पर काजल बनना बहुत ही आसान होता है,इसके लिए सबसे पहले हम मिट्टी के दीपक मे घी डालकर और उसमें बाती डालकर उसे जलाते हैं। इसके बाद दो ग्लास रखें और उसके ऊपर घी लगी थाली रख देंते है । इसके नीचे दीया सरका देंते है,कुछ घंटे बाद जब दीपक बुझ जाता है,तो थाली को उठाये और जो इस पर आपको काला तत्व नजर आएगा,वही काजल होता है। अब काजल क़ो चम्मच से घिसकर निकाल लें और किसी डिब्बी मे रख ले और इस तरह से घर मे काजल बनकर तैयार हो जाता है।

Letsdiskuss


4
0

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


काजल किसी भी नारी या छोटे बच्चे की खूबसूरती को दो गुना कर देती हैं, महिलाओ के श्रृंगार में काजल को बहुत जरुरी अंग माना जाता हैं, काजल आँखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सबसे उत्तम श्रृंगार माना जाता हैं| इतना ही नहीं काजल का उपयोग हम इसलिए भी करते हैं जिससे आँखों में कभी पानी न आये और खुजली भी न हो|

Letsdiskuss (coutesy -readxp )

आपको बताते हैं कैसे आसानी से दो तरीको से घर पर काजल बनाया जा सकता हैं
- मिट्टी का एक दीपक लें और उसे जमीन पर रखें। ध्यान रहे कि आप दीपक में सरसो का तेल डालें, अब इस दीपक पर प्लेट रख दें और ध्यान रहे कि इससे दीपक बुझे नहीं| अब इस प्लेट पर कुछ बादाम रख दें (एक समय में 1-2) और बादाम को पूरी तरह जलने दें। अब बादाम के पूरी तरह जलने के बाद 3-4 मिनिट बाद बादाम को निकाल दें।उसके बाद यही तरीका बाकी बादामों के साथ करें, उसके बाद यही प्रक्रिया दोहराते रहें जब तक कि सभी बादाम पूरी तरह न जल जाएँ। जब सारे बादाम जल जाएँ तो चाकू से कालिख को निकाल लें, उसके बाद कालिख एक डिब्बे में रख ले और आपका काजल तैयार हैं|


- एक दीपक लें और इसे कैस्टर ऑइल से भरें। अब रुई की बत्ती इसमें डुबायें और लौ जलाएं। इस लौ पर प्लेट रखें और इसके दोनों तरफ कटोरे रखें। दीपक से प्लेट को जलने दें ताकि कालिख प्लेट पर एकत्रित हो जाए। इसमें बहुत समय लगता है और इसलिए इस विधि को हमेशा रात के समय करनी चाहिए| एक बार कालिख एकत्र हो जाने के बाद आप इसे निकालकर एक खाली बॉक्स में रख ले और फिर इसमें बादाम के तेल की कुछ बूँदें मिलाएं और इसे प्राकृतिक तरीके से सूखने दें, उसके बाद आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|


3
0

| Posted on


काजल लगाना हर एक महिला को पसंद है क्योंकि काजल के बिना महिला का श्रृंगार अधूरा सा लगता है इसलिए आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी कि आप कैसे आसान तरीके से घर पर काजल बना सकती है। घर पर काजल बनाना बहुत ही आसान होता है इसके लिए आपको एक दिया लेना है उसमें सरसों का तेल डालना है और बाती भी डालना है अब बाती को जला देना है इसके बाद दो ग्लास रखना है और ग्लास के ऊपर की लगी हुई थाली को ढक देना है और कुछ घंटों बाद थाली को हटा देना है और देखेंगे कि आपका काजल थाली में लिपट जाएगा फिर उसे चम्मच की सहायता से निकाल लेना है ऐसा आप का काजल बन कर तैयार हो जाता है।Letsdiskuss


3
0