रक्षाबंधन में खुद को कैसे तैयार करें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Aayushi Sharma

Content Coordinator | Posted on | Entertainment


रक्षाबंधन में खुद को कैसे तैयार करें?


2
0




Fashion Designer... | Posted on


रक्षाबंधन सावन के महीने में आने वाला एक त्यौहार है जिसमें बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती है और सभी भाई उनकी रक्षा करने का प्रण लेते है | राखी का वास्तविक अर्थ भी यही है कि किसी को अपनी रक्षा के लिए बांध लेना। इस दिन बहनें भाइयों को सूत की राखी बांधकर अपनी जीवन रक्षा का दायित्व उन पर सौंपती हैं।


Letsdiskusscourtesy-FlowerAura

इस दिन केवल बहनें ही भाइयों को राखी बांधें, ऐसा आवश्यक नहीं है। त्योहार का वास्तविक आनंद पाने के लिए धर्म-परायण होना जरूरी है। इस पर्व में दूसरों की रक्षा के धर्म-भाव को विशेष महत्व दिया गया है।
यहाँ तक की सभी बहने इस दिन अपने भाइयों से तौहफे और पैसे लेती है | यही वजह है इस ख़ास दिन सभी बहनें कुछ अलग और सबस अच्छी लगना चाहती है | इसलिए आज हम आपको बताएँगे की आप रक्षाबंधन पर कैसे तैयार हो |

courtesy-Saree.com


- त्यौहार थोड़ा धार्मिक है इसलिए आपको थोड़ा ट्रेडिशनल कपड़ों पर ध्यान देना चाहियें -
आप ऐसे में लॉन्ग कुरता किसी रंग - बिरंगें दुप्पटे के साथ पहनें इससे आपका लुक थोड़ा अलग और पूरा ट्रेंडी लगेगा |
courtesy-pinterest.com


- खुद को डिफरेंट दिखने के लिए आप बिंदी का इस्तेमाल करें -
बिंदी एक ऐसी चीज़ है जो किसी भी लड़की के श्रृंगार को पूरा करती है, इसलिए आप कोई कलरफुल बिंदी न लगा कर छोटी सी ब्लैक बिंदी का इस्तेमाल करें |

courtesy-Ethnic-Rack.com

- साड़ी के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है -
अगर आप रक्षाबंधन पर पने मामा या चाचा के घर जा रही है तो आप साड़ी भी पहन सकती है | यह अच्छी भी लगेगी और आप अलग अंदाज़ में भी दिखेगी |


1
0

| Posted on


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रक्षाबंधन का त्यौहार साल में एक बार सावन के महीने में आता है जिस दिन सभी बहने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती है और भाइयों का मुंह मीठा करवाती है तथा भगवान से कामना करते हैं कि उनके भाई की उम्र लंबी हो ऐसे में आज आप जानना चाहती है कि आप रक्षाबंधन में खुद को कैसे तैयार कर सकती है तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं।

रक्षाबंधन के त्यौहार में आप खुद को आकर्षक दिखाने के लिए साड़ी पहन सकते हैं क्यों किया एक धार्मिक त्यौहार है और धार्मिक त्यौहार में साड़ी पहनना और भी अच्छा लगता है साड़ी के साथ आप मैचिंग की चूड़ियां और मैचिंग की बिंदी लगा सकती हैं।

Letsdiskuss


0
0