आंखों के नीचे काले घेरे कैसे कम कर सकते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

A

Anonymous

System Analyst (Wipro) | Posted on | Health-beauty


आंखों के नीचे काले घेरे कैसे कम कर सकते हैं?


10
0




| Posted on


आंखों के नीचे काले घेरे यानी कि डार्क सर्कल्स केवल महिलाओं में नहीं देखा जाता बल्कि पुरुषों में भी यह समस्या देखने को मिलती है। लेकिन इस समस्या को कम करने के लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं।

ठंडा दूध :-

सबसे पहले हमें एक कटोरा लेना है और उसमें थोड़ा सा ठंडा दूध लेना है और इस दूध में दो रुई के टुकड़े भिगोना है फिर इस रुई को डार्क सर्कल्स वाली जगह अच्छे से रखना है और इसे 20 मिनट तक रखें रहना और फिर इसे हटा देना है फिर ठंडे पानी से मुँह धो लेना है ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से डार्क सर्कल्स के समस्या से छुटकारा मिलता है।Letsdiskuss


6
0

| Posted on


आँखों के नीचे काले घेरे कम करने कुछ उपाय बातएंगे -

•आँखों के नीचे काले घेरे कम करने के लिए अनानास के रस निकालकर उसमे 1-2चम्मच हल्दी, 1चम्मच गुलाब जल, 1चम्मच नीबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर रखे उसके बाद इस पेस्ट क़ो आँखों के नीचे 10-15मिनट लगाकर रखे उसके बाद पूरा चेहरा धो दे यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से आँखों के नीचे काले घेरे कम हो जाएंगे।Letsdiskuss


6
0

Content writer | Posted on


वर्तमान समय मैं आम तौर पर देखा जाता है ख़ास कर शहर के लोगों में कि उनकी व्यवस्ता का सीधा असर उनकी आँखों पर पड़ता है | जिसके कारण आँखों के नीचे काले घेरे आ जाते है और ऐसे में ना जानें वह क्या क्या उपाय इलाज़ और असरदार तरीकों को ढूंढ़ती है |



Letsdiskuss -femina

मगर आँखों के नीचे पड़ें काले घेरे और गड्ढों को भरना इतना भी मुश्किल नहीं है तो आज हम आपको इसके लिए अच्छे और आसान टिप्स बताएँगे -


- डार्क सर्कल यानी आँखों के नीचे के काले घेरें दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय माना जाता है ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करताहै | इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा भी कोमल और फ्रेश बनी रहती है, इसलिए कई बार लोग टमाटर का फेस पैक बना कर भी लगाते है | टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है |

- डार्क सर्कल दूर करने के लिए आलू का भी प्रयोग किया जा सकता है, आप चाहें तो आलू के रस को भी नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिला लें और आँखों के नीचे मालिश करें इसके रोज़ाना इस्तेमाल से डार्क सर्किल कम हो जाते है |



6
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


अक्सर हमारे आंखों के नीचे कालापन पड़ जाता है जिसके कई कारण हो सकते हैं जैसे - पर्याप्त नींद ना लेना, पानी की कमी होना, मानसिक तनाव होना आदि.

दूर करने के उपाय- (1) आंखों के कालेपन को दूर करने के लिए हमें रोजाना रात को बदाम का तेल या नारियल के तेल को लेकर हल्के हाथों से मालिश करनी चाहिए और सुबह उठकर पानी से चेहरे को धो लेना चाहिए. नियमित रूप से ऐसा करने से कुछ ही दिनों में हमारे आँखो का कालापन दूर हो जाएगा.

(2) आप चाहे तो रोजाना अपने आँखो के कालेपन को दूर करने के लिए बर्फ से भी मसाज कर सकते हैं।

(3) आंखों का कालापन दूर करने के लिए आप एलोवेरा का भी यूज कर सकते हैं यह एक नेचुरल पदार्थ होता है जो हमारे आँखो के कालेपन को दूर करने के साथ-साथ हमारे स्किन को भी मुलायम बनाता है।Letsdiskuss


6
0

Blogger | Posted on


भाग दौड भरी ज़िन्दगी मे लोग अपना ध्यान नही रख पाते हैं जिससे उनको अनेको बीमारिया और स्वास्थ से संबंधी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आँख के निचे काले घेरे होना आम बात है। कम नीद, थकान, गलत खानपान इसकी वजह हो सकती हैं। इसे दूर करने के लिए हमे अच्छा खान पान रखना चाहिए। भरपुर नींद लेनी चाहिए । हरि पत्तेदार सब्जिया खाना चाहिए। काम के बीच बीच मे आँख को आराम देना चाहिए। Letsdiskuss


6
0

Content writer and teacher also | Posted on


क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में 51 प्रतिशत वयस्कों को पर्याप्त नींद नहीं मिलती है? Letsdiskuss

1942 में, हर रात लोग औसतन 8 घंटे सोते थे। 2014 में, यह संख्या 6.8 घंटे तक गिर गई।

दुनिया भर में लाखों और लाखों लोग नींद से वंचित हैं।

और नींद की कमी के दुष्प्रभावों का रहस्य नहीं है। वे एक मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बहुत गंभीर हो सकते हैं।

पर्याप्त नींद न लेने के एक दुष्परिणाम से काले घेरे हो रहे हैं।

इसलिए, यदि आप अपनी आंखों के नीचे काले घेरे देख रहे हैं, तो आप जिस तरह की जीवन शैली में रह रहे हैं, उस पर गंभीरता से ध्यान देने का समय है। अभी अपने दिन-रात का ऑडिट करें। आप हर रात कितनी नींद ले रहे हैं? यदि यह 7 घंटे से कम है, तो आपको हर रात कम से कम 7 घंटे पाने के लिए समायोजन करना चाहिए। यह अनुशंसा की जाती है कि आप 8 घंटे का लक्ष्य रखें। 9 घंटे की नींद अधिकतम है; इससे आगे, आप सभी को घबराहट महसूस होगी।

इसके अलावा, आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने के लिए आप बहुत कुछ कर सकते हैं:

· खीरे का टुकड़ा अपनी आँखों पर रखें। अधिक प्रभावशीलता के लिए, खीरे को नींबू में रेफ्रिजरेटर में 3-5 मिनट के लिए भिगोएँ, और फिर उन्हें 10-15 मिनट के लिए अपनी बंद आँखों पर रखें। बेशक, सुनिश्चित करें कि आपकी आँखों में नींबू नहीं है।

· दो कॉटन बॉल्स को ठंडे दूध में भिगोएँ और फिर उन बॉल्स को अपनी बंद आँखों पर रखें। 10-15 मिनट के लिए उन्हें ऐसे ही छोड़ दें।

· लगभग 3 मिनट के लिए गुलाब जल में एक कपास पैड भिगोएँ। और फिर उस पैड को लगभग 10-15 मिनट के लिए अपनी बंद आँखों पर रखें। बस सुनिश्चित करें कि गुलाब जल प्राकृतिक है और इसमें कोई रसायन शामिल नहीं है।

· 3-5 मिनट के लिए एक टीबैग को गर्म पानी में भिगोएँ, उन्हें एक बॉक्स / कटोरे में रखें और फिर उन्हें 20 मिनट के अंदर फ्रिज में रख दें। उन्हें बाहर निकालें, किसी भी तरल को तब तक निचोड़ें जब तक कि वे सूख न जाएं। और फिर उन टी बैग्स को अपनी बंद आँखों के लिए रख दें। उन्हें 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।

ये आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने के कुछ प्राकृतिक तरीके हैं।

उनके अलावा, आप कॉस्मेटिक उत्पादों में भी निवेश कर सकते हैं जो बिल्कुल काले घेरे को ठीक करने के लिए बनाए गए हैं। लेकिन, व्यक्तिगत रूप से, मैं उन पर भरोसा नहीं करूँगा - कम से कम सस्ते वाले नहीं। इसलिए, मेरा सुझाव है कि आप उनसे पूरी तरह से बचें और प्राकृतिक उपचार से बचें।

फिर, हर रात पर्याप्त नींद लेना आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है।




6
0

| Posted on


आंखों के नीचे के काले पन को दूर करने के लिए हम कुछ घरेलू नुस्खे आजमा ते हैं।

1. डार्क सर्कल को दूर करने के लिए हम टमाटर का उपयोग करते हैं यह नेचुरल तरीकों से आंखों के नीचे काले घेरों को जड़ से खत्म करता है टमाटर में कुछ नीबू के रस क़ी बूंदे मिलाकर लगाने से यह डार्क सर्कल दूर होता है।

2. डार्क सर्कल को दूर करने के लिए ठंडे दूध का लेप आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर काटन की मदद से लगाने से यह दूर होता है.।Letsdiskuss


6
0

Occupation | Posted on


आँखों के नीचे काले घेरे को कम करने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनायेगे :-

1. आँखों के नीचे काले घेरे होने पर खीरे को गोल आकार मे काट कर आँखों के नीचे खीरे से मसाज करने करने पर आँख के नीचे कालापन दूर हो जाता है।

2. आँखों के नीचे कालापन पूरा नीद ना लेने के कारण भी हो जाता है, ऐसे मे हमें पूरी नीद लेनी चाहिए जिससे आँखों के नीचे कलापन दूर हो जाता है।


3. आँखों के नीचे काले घेरे होने पर बादाम का तेल आँखों के आस -पास लगाकर मसाज करने से आँखों के नीचे कालापन दूर हो जाता है।

4. आँखों के नीचे काले घेरे होने पर टमाटर की कुछ बुँदे और नीबू का रस दोनों को मिक्स करके मिश्रण तैयार कर ले और आँखों के नीचे लगाने से आँख काले घेरे गायब हो जाते है।

Letsdiskuss


6
0

| Posted on


दोस्तों ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनकी आंखों के नीचे काले घेरे होते हैं और उन्हें नहीं पता कि आंखों के नीचे काले घेरे को कैसे दूर किया जाए तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आंखों के नीचे काले घेरे कैसे कम कर सकते हैं आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने के लिए आप एक चम्मच दूध में नींबू का रस मिलाइए और जब दूध फट जाए तो उसमें एक चम्मच शहद मिला लीजिए इसके बाद इन सभी के मिश्रण को अपने आंखों में लगाइए और कुछ मिनट के लिए मसाज कीजिए और मसाज करने के बाद ऐसे ही 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए और फिर ठंडे पानी से धो लें ऐसा करने से हफ्तों में ही आपके आंखों के नीचे के काले घेरे हट जाएंगे।

Letsdiskuss


4
0