चेहरे से झाइयां कैसे हटाए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | Health-beauty


चेहरे से झाइयां कैसे हटाए?


54
0




| Posted on


आप जाना चाहते हैं कि चेहरे से झाइयां कैसे हटाए तो चलिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं।

यदि आपके चेहरे पर झाइयों की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके इन्हें ठीक कर सकते हैं इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आपको एलोवेरा का पल्प निकालकर नींबू की कुछ बूंदे मिला लेना है इससे पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लेना है इसके बाद आप अपने चेहरे पर नींबू का पेस्ट लगाकर कुछ देर बाद धो लेना है ऐसा आपको रोजाना करना है कुछ ही दिनों में चेहरे से झाइयां गायब हो जाएंगे।

Letsdiskuss


24
0


यदि आपके चेहरे पर झाईयां आ गयी है तो झाईयों क़ो हटाने के लिए हमें कुछ घरेलू नुस्खे अपनाना चाहिए जैसे कि तुलसी के 5-7पत्ते लेकर पीस ले और उसमे नीबू का रस मिक्स करके फेसपैक बनाकर तैयार कर ले, और चेहरे मे इस फेसपैक क़ो 10-15मिनट लगाकर रखे उसके बाद पानी से चेहरा धोये,यह प्रकिया लगातार 1-2 सप्ताह तक करने से चेहरे की झाइयां धीरे -धीरे कम होने लगती है।Letsdiskuss

और पढ़े- रेड वाइन से बनाएं घर पर स्पेशल फेस पैक और पाए चेहरे पर निखार ?


24
0

| Posted on


अगर आपके चेहरे पर झुरिया है तो आप इन झुरी को घरेलू नुस्खे से हटा सकते हैं बहुत से घरेलू नुस्खे होते हैं जिनसे हम अपने स्किन को बेहतर बना सकते हैं जैसे की टमाटर खीर जैसे आदि। इनका रस निकालकर फेस माक्स बनाकर हम अपने चेहरे पर लगा सकते हैं इनसे हमारा चेहरा बहुत ही अच्छा हो जाता है और झुर्रियां भी गायब होने लगती है। टमाटर को काटकर हम टमाटर को ही अपने फेस पर हल्के हाथों से मसाज करते हैं और इसे 5 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने के बाद सादे पानी से साफ कर लेते हैं तो हमारा चेहरा बहुत ही मुलायम और सुंदर हो जाता है। हमारे चेहरे के लिए तुलसी भी बहुत लाभदायक होती है तुलसी के पत्ते को हम पीस कर उसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाकर हम अपने चेहरे पर फेस माक्स की तरह उपयोग करते हैं तो हमारे चेहरे से धीरे-धीरे झुर्रियां दाग धब्बे खत्म होने लगते हैं और ऐसा लगातार एक दो हफ्ता करने से हमारे फेस के सारे झाइयां खत्म हो जाती हैं। शहद भी हमारे लिए बहुत लाभदायक होता है शहर के साथ नींबू का रस मिलाकर लगाने से फेस की झाइयां हट जाती हैं।Letsdiskuss


23
0

| Posted on


चेहरे की झाइयों को हटाने के उपाय

1-भरपूर मात्रा में पिएं पानी

चेहरे पर आने वाली झाइयों को हटाने का सबसे आसान तरीका है खुद को हाइड्रेट रखें। जी हां, शरीर को हाइड्रेट रखने से चेहरे की नमी बरकरार रहती है और इसके लिए आपको भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए। जब शरीर में पानी की कमी नहीं होगी तो चेहरा हरदम चमकता हुआ दिखाई देगा।

2- लगाए तुलसी के पत्ते

चेहरे की झाइयों को दूर करने का एक और असरदार तरीका है, जिसमें आपको तुलसी के5-6 पत्ते पीसकर शहद में मिलना है।इन दोनों चीजों के मिश्रण को अपने चेहरे की झाइयों पर लगे और कुछ दिन चेहरे पर लगाने से इससे आपको लाभ मिलता है।

3- टमाटर का रस

चेहरे की झाइयों को दूर करने का एक और असरदार तरीका है,जिसमें आपको टमाटर का रस अपनी झाइयों पर लगाना होता है।यह तरीका आपको रात में सोते हुए अपनाना है, और रात को ही लगा कर सोना है।सुबह उठने के बाद साफ पानी से मुंह धो ले।जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा।Letsdiskuss


23
0

| Posted on


दोस्तों के आप जानते हैं कि चेहरे की झाइया कैसे हटाते हैं। चलिए हम इस आर्टिकल में बताते हैं की चेहरे पर आने वाली झाइयों को हटाने का सबसे आसान तरीका है खुद को हाइड्रेट रखें। जी हां, शरीर को हाइड्रेट रखने से चेहरे की नमी बरकरार रहती है और इसके लिए आपको भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए।चेहरे की झाइयों को दूर करने का एक और असरदार तरीका है, जिसमें आपको तुलसी के5-6 पत्ते पीसकर शहद में मिलना है।कि आपको एलोवेरा का पल्प निकालकर नींबू की कुछ बूंदे मिला लेना है इससे पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लेना है इसके बाद आप अपने चेहरे पर नींबू का पेस्ट लगाकर कुछ देर बाद धो लेना है।चेहरे मे इस फेसपैक क़ो 10-15मिनट लगाकर रखे उसके बाद पानी से चेहरा धोये,यह प्रकिया लगातार 1-2 सप्ताह तक करने से चेहरे की झाइयां धीरे -धीरे कम होने लगती है।Letsdiskuss


23
0

| Posted on


झाइयां आपके चेहरे पर काले दाग धब्बों की तरह दिखाई देती है l जो चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती है l अगर आप भी झाइयों से परेशान हो तो लिए यहां कुछ टिप्स बता रहे हैं जिस आप झाइयों से छुटकारा पा सकते हैं l

  • चेहरे पर झाइयां हटाने के लिए आप तुलसी के पत्तों की मदद ले सकते हैं इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं इससे आपकी झाइयां बहुत ही जल्दी ठीक हो सकती है l

  • झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आप कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप 5-6 चम्मच पानी ले उसमें कपूर मिक्स कर ले इसके बाद मुल्तानी मिट्टी मिले तथा थोड़ा सा शहद मिला ले और चेहरे पर अच्छे से लगा ले सूख जाने पर इस पानी से धो लें यह आपकी झाइयों को जल्द से जल्द ठीक करने में मदद करेगा l

  • आप मलाई और विटामिन सी को मिलकर भी चेहरे पर लगा सकती है यह भी बहुत ही फायदा करता है l

Letsdiskuss


20
0

| Posted on


अक्सर लड़कियों के चेहरे मे झाइयां हो जाती है और झाइयो क़ो हटाने के लिए महंगे -महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है, फिर भी झाईया नहीं हटती है। चलिए हम इस पोस्ट के माध्यम से चेहरे कि झाइयो क़ो हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताते है -
यदि आप चेहरे मे झाइयां है, तो झाइयों से निजात पाने के लिए आलू और नींबू का इस्तेमाल किया जाता है। आलू में मौजूद एंजाइम चेहरे के झाईयों,धब्बों को हटाने मे मदद करते है और नींबू में ब्लीचिंग गुण पाये जाते हैं। ऐसे में नीबू और आलू दोनों चीजे चेहरे की झाइयां हटाने में काफ़ी मदद करते है। इसके लिए सबसे पहले एक आलू और आलू क़ो पीसकर उसका रस निकालकर उसमे नींबू क़ो काटकर निचोड़कर पेस्ट बना ले, उसके बाद इस पेस्ट क़ो चेहरे मे झाइयों मे 10-15मिनट लगाकर रगड़े उसके बाद पानी से वाश कर ले। यह प्रकिया सप्ताह मे 2 से 3 बार करने से चेहरे की झाईया गयाब हो जाएगी।Letsdiskuss


20
0

| Posted on


दोस्तों के आप जानते हैं कि चेहरे की झाइया कैसे हटाते हैं। चलिए हम इस आर्टिकल में बताते हैं।इन झुरी को घरेलू नुस्खे से हटा सकते हैं बहुत से घरेलू नुस्खे होते हैं जिनसे हम अपने स्किन को बेहतर बना सकते हैं जैसे की टमाटर खीर जैसे आदि। इनका रस निकालकर फेस माक्स बनाकर हम अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।जिसमें आपको तुलसी के5-6 पत्ते पीसकर शहद में मिलना है।कि आपको एलोवेरा का पल्प निकालकर नींबू की कुछ बूंदे मिला लेना है।जिसमें आपको टमाटर का रस अपनी झाइयों पर लगाना होता है।यह तरीका आपको रात में सोते हुए लगना है, और रात को ही लगा कर सोना है।सुबह उठने के बाद साफ पानी से मुंह धो ले।जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा।कुछ ही दिनों में चेहरे से झाइयां गायब हो जाएंगे। चेहरे मे इस फेसपैक क़ो 10-15मिनट लगाकर रखे उसके बाद पानी से चेहरा धोये,यह प्रकिया लगातार 1-2 सप्ताह तक करने से चेहरे की झाइयां धीरे -धीरे कम होने लगती है।Letsdiskuss


18
0

| Posted on


यदि चेहरे पर झाइयां आ जाती है तो चेहरे की खूबसूरती पूरी तरह से गायब हो जाती है जिसको ठीक करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं लेकिन फिर भी चेहरे की झाइयां गायब नहीं होती है। तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यहां पर हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जिनको अपना कर आप चेहरे की झाइयों को दूर कर सकते हैं।

चेहरे से झाइयां मिटाने के कुछ उपाय:-

यदि आपके चेहरे पर झाइयां आने लगी है तो इसके लिए आपको तुलसी का पत्ता लेना है और नींबू लेना है और फिर तुलसी के पत्ते को अच्छे से पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाना है।और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाना है और कुछ देर तक ऐसे ही रहने देना है। ऐसा आपको हफ्ते में दो से तीन बार करना है और कुछ दिनों में झाइयां गायब हो जाएगी।Letsdiskuss


17
0

| Posted on


चेहरे से झुर्रियों हटाने के घरेलू उपाय :-

एलोवेरा :- एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है आप एलोवेरा जेल के साथ एग व्हाइट मिलकर अच्छे से पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मालिश करें इस पेस्ट को हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर लगाए इससे आपके चेहरे की झुर्रियां धीरे-धीरे हटाने लगेंगे।

शहद :- आप अपने चेहरे पर और आंखों के चारों तरफ शहद लगाकर 1 से 2 मिनट तक मालिश करें शहद आपकी त्वचा के पीएच लेवल को संतुलित रखता है और आपके चेहरे की झुरियां को कम करने में मदद करता है।

हल्दी और गन्ने का मास्क :- हल्दी में हीलिंग गुण पाया जाता है जो आपकी त्वचा पर ग्लो लाता है और गन्ने के रस में ग्लाइकोलिक एसिड होता है जो आपकी डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है आप हल्दी पाउडर और गन्ने के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर सूखने तक लगे रहने दे फिर हल्के हाथ से मालिश करते हुए चेहरा धो लें इस पेस्ट को कम से कम हफ्ते में दो बार जरूर लगाए इससे आपके चेहरे से झुर्रियां जल्दी कम जाएगी।

Letsdiskuss


17
0