पित्र दोष कैसे दूर करें? क्या आपके पास कोई उपाय है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | entertainment


पित्र दोष कैसे दूर करें? क्या आपके पास कोई उपाय है?


34
0




| Posted on


किसी इंसान की कुंडली से भी पता किया जाता है। इसका सीधा तरीका है की अगर कुंडली में सूर्य यनिचे दिए गए 6 में से किन्ही भी तीन उपायों कर लेने से पित्र दोष से राहत मिलती है। ज्योतिष में सूर्य को पिता कहा गया है। चंद्रमा को माता अगर इन दोनों ग्रहों में से किसी एक के साथ राहु या केतु हो तो ग्रह दूषित हो जाते हैं। ऐसे ही पित्र दोष कहा जाताहै।

पित्र दोष दूर करने के उपाय:

(1) घर में श्रीमद् भागवत के गजेंद्र मोक्ष अध्याय का पाठ करें।

(2) हर चतुर्दशी को पीपल पर दूध चढ़ाएं।

Letsdiskuss


17
0

| Posted on


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस वर्ष पित्र दोष 2 सितंबर से प्रारंभ हो रहे हैं और यह 15 दिनों तक चलते हैं ऐसे में यदि आप पितृदोष की समस्या से परेशान है तो आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप पित्र दोष कैसे दूर कर सकते हैं।

पित्र दोष को दूर करने के लिए हर अमावस्या को गाय को पांच फल खिलाने चाहिए इसके अलावा ब्राह्मण को भोजन कराने से भी पित्र दोष दूर होते हैं। इसके अलावा आप बबूल के पेड़ पर संध्या के समय भोजन रखने के लिए पित्र प्रसन्न होते हैं।Letsdiskuss


17
0


दोस्तों आप इस पोस्ट में पितृदोष कैसे दूर करें क्या आपके पास कोई उपाय है के बारे में जानेंगे। अश्विन मास के कृष्ण पक्ष का समय पितरों के लिए सच्ची श्रद्धा व्यक्त करने के लिए माना जाता है। इन्हीं दिनों पर सभी घर में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजा की जाती है। ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और वह हमें सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। पितृदोष दूर करने के लिए कुछ उपाय हैं -


• आपके कुंडली में पितृदोष है तो आपको दक्षिण दिशा में पितरों की फोटो लगाकर उनकी उनकी फोटो पर माला चढ़ाना चाहिए और उनका ध्यान करना चाहिए। ऐसा करने से आपको पितरों का आशीर्वाद मिलेगा और पितृदोष सभी दूर हो जाएगा।


• घर के आस-पास लगे पीपल के पेड़ में जल चढ़ाये।


• पितरों की मृत्यु की तिथि पर ब्राह्मणों को श्रद्धा से भोजन करवाएं और दान करें। ऐसा करने से पितृदोष दूर हो जाता है।

Letsdiskuss


17
0